रास्ते के निकास को लेकर मारपीट

शमसाबाद गांव हंसापुर गौराई निवासी धर्मेंद्र की पत्नी श्याम कुमारी ने अपने जेठ श्रीचंद तथा जेठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 05:42 PM (IST)
रास्ते के निकास को लेकर मारपीट
रास्ते के निकास को लेकर मारपीट

शमसाबाद : गांव हंसापुर गौराई निवासी धर्मेंद्र की पत्नी श्याम कुमारी ने अपने जेठ श्रीचंद तथा जेठानी सुनीता के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। जिसमें कहा कि रास्ते से यह लोग उनको निकलने नहीं दे रहे हैं। गुरुवार सुबह इसी को लेकर विवाद हो गया। दोनों लोगों ने मिलकर उसे तथा तीन वर्षीय पुत्र नीलेश के साथ मारपीट की। दूसरे पक्ष से सुनीता ने अपने देवर व देवरानी के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की। दारोगा एहसान उल्लाह खान ने बताया रास्ते को लेकर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों से तहरीर मिली है, कार्रवाई की जा रही है। -संसू शादी का झांसा देकर किशोरी से संबंध बनाए

शमसाबाद : क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी के स्वजनों ने पड़ोस के रिश्तेदार के खिलाफ आरोप लगाकर तहरीर दी कि आरोपित ने शादी का झांसा देकर किशोरी से शारीरिक संबंध बनाए। चार माह से बात करता रहा, अब शादी से मना कर रहा है। पुलिस ने युवक के तीन रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया युवक जनपद मैनपुरी का निवासी है। वह अपनी रिश्तेदारी में आता जाता था। मामले की जांच की जा रही है। युवक को हिरासत में लेने का प्रयास किया जा रहा है। -संसू गोशाला में लगी सोलर प्लेट चोरी

नवाबगंज : गांव कड़िउली गोशाला में 365 वाट की सोलर प्लेट लगाई गई है। गुरुवार दोपहर बाद गोशाला की देखरेख के लिए लगाए गए थाना मेरापुर के गांव नगला लाहौरी निवासी रमेश चंद्र की नजर सोलर प्लेट के खंभे पर गई, तो सोलर प्लेट नहीं थी। रात ही गोशाला के पास लगी सबमर्सिबल पर गांव कड़िउली निवासी युवक के साथ जनपद एटा थाना नयागांव के गांव महमदपुर निवासी युवकों को बैठे देखा गया था। रमेश चंद्र ने गांव कड़िउली निवासी युवक व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी। -संसू चोरी के इरादे से घर में युवक का शांतिभंग में चालान

संकिसा : थाना क्षेत्र के गांव रूपनगर में गांव का ही अविनाश बुधवार सुबह रामरानी के घर में चोरी करने के लिए घुस गया था। रामरानी ने उसे कमरे बंद कर ग्रामीणों को एकत्र कर लिया था। 112 पुलिस उसे थाने ले गई थी। थाना प्रभारी धर्वेंद्र कुमार ने बताया कि अविनाश के खिलाफ किसी ग्रामीण ने कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया। उसका शांतिभंग में चालान कर दिया गया। -संसू

chat bot
आपका साथी