उधारी के चलते किसान बाहरी मंडियों में बेच रहे आलू

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद सातनपुर मंडी में किसानों को आलू बिक्री का नकद भुगतान नहीं मि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:56 PM (IST)
उधारी के चलते किसान बाहरी मंडियों में बेच रहे आलू
उधारी के चलते किसान बाहरी मंडियों में बेच रहे आलू

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सातनपुर मंडी में किसानों को आलू बिक्री का नकद भुगतान नहीं मिलता है। इसी वजह से आमद नहीं बढ़ पा रही है। किसान पड़ोसी जनपदों की मंडियों में आलू बिक्री करने जा रहे हैं।

सातनपुर मंडी में इस बार अपेक्षा के अनुसार नए आलू की आमद नहीं हो पा रही है। रविवार को मात्र 1500 पैकेट आलू बिक्री के लिए आया जो 471 से 571 रुपये पैकेट के भाव से बिका। जबकि शनिवार को करीब छह हजार पैकेट आलू बिक्री के लिए आया था। किसानों का मानना है कि इन दिनों अगैती फसल में पैदावार कम है, उसकी अपेक्षा भाव नहीं मिल रहा है। इसी वजह से आलू खोदकर किसान गेहूं बोने की तैयारी कर रहे हैं। आलू व्यापारी अरविद राजपूत ने बताया कि सातनपुर मंडी में नकद भुगतान नहीं मिलता। इसी वजह से किसान कानपुर, जनपद मैनपुरी की नबीगंज मंडी व शाहजहांपुर की जलालाबाद मंडी में आलू बेचने जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी