एनपीके खाद लेने को उमड़े किसान

संवाद सूत्र शमसाबाद पीसीएफ केंद्र मंझना पर बीस दिन बाद वितरित हुई एनपीके खाद लेने को किस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 04:47 PM (IST)
एनपीके खाद लेने को उमड़े किसान
एनपीके खाद लेने को उमड़े किसान

संवाद सूत्र, शमसाबाद : पीसीएफ केंद्र मंझना पर बीस दिन बाद वितरित हुई एनपीके खाद लेने को किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार में दुकानों पर खाद नहीं है। एनपीके व डीएपी खाद की सरसों व आलू की फसल के लिए आवश्यकता है।

गांव मंझना स्थित पीसीएफ केंद्र पर 20 दिन बाद मंगलवार सुबह केंद्र प्रभारी ने एनपीके खाद वितरण शुरू किया। जानकारी पर क्षेत्र के ग्रामीण वहां पहुंच गए। जिससे काफी भीड़ लग गई। किसानों ने बताया कि प्राइवेट दुकानों पर एनपीके तथा डीएपी नहीं है। जिसके चलते सरसों की बोवाई तथा आलू की गड़ाई नहीं हो पा रही है। खाद के लिए वह लोग काफी परेशान हैं। लगभग 20 दिन बाद यहां पर खाद वितरण हुआ है। सोमवार को फैजबाग स्थित इफको सेंटर पर खाद वितरित हुई थी। कुछ किसानों को ही खाद मिल पाई। उन लोगों को नहीं मिली। केंद्र प्रभारी ने बताया 800 बोरी एनपीके की मिली हैं, जिसका वितरण किया जा रहा है। किसान से आधार कार्ड लेकर चार से पांच बोरी दी जा रही हैं। जिससे सभी किसानों को खाद मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी