अनुपस्थित मिले 42 शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद प्रेरणा पोर्टल पर एक से 30 नवंबर तक किए गए आनलाइन निरीक्षण म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:44 PM (IST)
अनुपस्थित मिले 42 शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब
अनुपस्थित मिले 42 शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : प्रेरणा पोर्टल पर एक से 30 नवंबर तक किए गए आनलाइन निरीक्षण में 42 शिक्षक अनुपस्थित मिलने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से जिले के परिषदीय विद्यालयों का आनलाइन निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। अधिकारियों की रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने अनुपस्थित मिले 42 शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस भेजकर तीन दिन में अनुपस्थित रहने के कारणों का साक्ष्य समेत स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रेरणा पोर्टल पर आनलाइन निरीक्षण में यह शिक्षक मिले अनुपस्थित

शिक्षक श्याम सुंदर, साधना देवी, शालिनी शाक्य, रमा दिवाकर, नवीन कुमार, भूपेंद्र सिंह, सुशील कुमार श्रीवास्तव, अनीता कठेरिया, विनीता, पूजा कश्यप, पूनम, ब्रजेश कुमार यादव, विनय यादव, नीतू सिंह, रीना पाल, संतोष सिंह, विनीत सिंह सोलंकी, योगेश यादव, डौली, अखिलेश कुमार, कीर्ती यादव, प्रीती शर्मा, संगीता दुबे, इंदू यादव, पूनम कुशवाह, नंदा मिश्रा, अनुष्का पाल, पूजा कश्यप, संगीता यादव, नरेंद्र सिंह, पंकज राजपूत, शिवरतन सिंह, राधेश्याम शाक्य, कल्पना कुमारी, राधा रमन शुक्ल, सुषणा देवी, मधुलिका झा, अनुराग सिंह, माला दीक्षित, राजेश कुमार, रवि प्रताप सिंह व रेनू देवी।

chat bot
आपका साथी