विशेष सचिव के आदेश पर भी पारस्परिक अंतरजनपदीय शिक्षक नहीं किए गए कार्यमुक्त

- विशेष सचिव ने बीएसए को दिए आदेश - 48 शिक्षकों को किया जाना स्थानांतरित जागरण संवाददाता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:23 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:23 PM (IST)
विशेष सचिव के आदेश पर भी पारस्परिक अंतरजनपदीय शिक्षक नहीं किए गए कार्यमुक्त
विशेष सचिव के आदेश पर भी पारस्परिक अंतरजनपदीय शिक्षक नहीं किए गए कार्यमुक्त

- विशेष सचिव ने बीएसए को दिए आदेश

- 48 शिक्षकों को किया जाना स्थानांतरित जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पारस्परिक अंतरजनपदीय शिक्षक स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत गुरुवार को शासन ने तत्काल ऐसे शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के आदेश दिए थे, जो इस सूची में शामिल हैं, लेकिन सेटिग के खेल के चलते ऐसा नहीं किया गया। वहीं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी का कहना है कि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी कोई आदेश नहीं मिला है।

वर्ष 2019-20 में जिले से कई शिक्षकों ने पारस्परिक अंतरजनपदीय तबादले के लिए आवेदन किए थे। करीब एक पखवारा पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण वाली सूची जारी की थी, जिसमें जिले के 48 शिक्षक तबादले के लिए शामिल हैं। सूची जारी होते ही पारस्परिक अंतरजनपदीय तबादले वाले शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय के चक्कर काटना शुरू कर दिए, लेकिन विभागीय अधिकारी शासन से कोई निर्देश न आने की बात कहकर उन्हें टरकाने लगे। गुरुवार को प्रदेश सरकार की विशेष सचिव डॉ. काजल ने प्रदेश के सभी बीएसए को पत्र भेजकर आदेश दिए थे, कि पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरित हुए शिक्षकों को 25 फरवरी को ही कार्यमुक्त किया जाए, नहीं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया गया। इसी के चलते शिक्षकों को कार्यमुक्त करने में देर की जा रही है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लालजी यादव ने बताया कि विशेष सचिव का आदेश विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं मिला है। जानकारी जरूर लगी है कि पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाना है। आदेश मिलते ही शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी