चुनाव की ललक में जिदगी दांव पर

संवाद सूत्र कमालगंज कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दरकिनार कर कोविड नियमों को तार तार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:00 PM (IST)
चुनाव की ललक में जिदगी दांव पर
चुनाव की ललक में जिदगी दांव पर

संवाद सूत्र, कमालगंज : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दरकिनार कर कोविड नियमों को तार तार कर क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर नामांकन काउंटरों पर सुबह की पहली किरण फूटते ही भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे-जैसे दिन चढ़ा वैसे-वैसे कतार लंबी होती गई। ऐसा लग रहा था कि मानों मतदान के लिए कतार लगी हो।

शनिवार सुबह से ही ब्लाक कार्यालय के बाहर नामांकन करने वालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। आठ बजते ही लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। दस बजे के बाद नामांकन दाखिल करने के लिए न्याय पंचायत ताजपुर के लिए लगाए गए काउंटर नंबर 12 पर सहायक निर्वाचन अधिकारी के न आने से करीब आधे घंटे तक काउंटर खाली पड़ा था। खंड विकास अधिकारी राजेश बघेल ने बताया काउंटर नंबर 12 के एआरओ के लेट होने पर रिजर्व ड्यूटी से एआरओ को लगाकर काम शुरू करा दिया था। उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार से प्रत्याशियों ने मतदाता सूची में अंकित नाम में गड़बड़ी होने की समस्या बताई। पंचायत चुनाव में पति की इच्छा पूर्ण करने को चुनावी समर मे उतरने वाली महिलाएं नामांकन करने को आईं तो सर पर लंबा घूंघट डाले थीं। सहायक निर्वाचन अधिकारी की टेबल पर नामांकन पत्र जमा करने के दौरान घूंघट नहीं खोला। नामांकन जमा करने के लिए पांच बजे के बाद भी लोगों का आना जारी रहा। जिस पर गेट पर खड़े लोगों को परिसर में अंदर कर गेट बंद कर दिया गया। खंड विकास अधिकारी ने बताया परिसर में आ गए सभी लोगों के नामांकन जमा किए जाएंगे। जमा हुए नामांकन अपलोड करने के लिए छह कंप्यूटर लगाए गए हैं। ब्लाक को सैनिटाइज कर गेट पर मोबाइल जमा कराए

नामांकन में उमड़ने वाली भीड़ को संक्रमण से बचाने के लिए सुबह ही ब्लॉक परिसर को सैनिटाइज किया गया। कोविड डेस्क लगाकर अंदर आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। पीठ पर सवार नामांकन करने पहुंचा दिव्यांग

पंचायत चुनाव में दिव्यांगजन ने भी हिस्सा लिया। शनिवार को हुए नामांकन में कोई बैसाखी के सहारे तो कोई घिसटता हुआ क्षेत्र पंचायत कार्यालय नामांकन के लिए पहुंचा। ऐसे में स्वजन की पीठ पर सवार होकर पहुंचे मोहम्मद अरशद ने बीडीसी पद के नामांकन दाखिल किया। स्वयं सहायता समूह ने लगाए बिक्री को मास्क

बिड़ैल की विकास महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष उर्मिला शर्मा अपने पुत्र के साथ ब्लाक परिसर में समूह द्वारा तैयार किए गए मास्कों को बिक्री के लिए ले कर आई। 30 रुपये बिक्री रेट सुनकर लोगों ने बीडीओ से शिकायत की।

पुलिस को चटकानी पड़ी लाठियां

क्षेत्र पंचायत कार्यालय के बाहर लाइनों में लगे प्रत्याशियों के साथ आए उनके समर्थक रेलवे रोड की बंद दुकान की पटिया आदि पर डेरा जमाए रहे। क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजेय कुमार शर्मा व प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने पुलिस बल के साथ कई बार मशक्कत कर भीड़ को नियंत्रित किया। दोपहर में एक बार पुलिस को लाठियां भी सड़क पर पटकनी पड़ीं।

chat bot
आपका साथी