आठ चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, 20 की तैनाती में फेरबदल

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद सिपाहियों की तैनाती में फेरबदल करने के बाद पुलिस अधीक्षक अशो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:22 PM (IST)
आठ चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, 20 की तैनाती में फेरबदल
आठ चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, 20 की तैनाती में फेरबदल

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सिपाहियों की तैनाती में फेरबदल करने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार देर रात शहर और देहात क्षेत्रों के आठ चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर 20 दारोगाओं की तैनाती में फेरबदल किया। लगातार मिल रहीं शिकायतों को लेकर यह कार्रवाई की गई है।

शहर के कादरीगेट चौकी प्रभारी संदीप कुमार, तिकोना चौकी प्रभारी दीपक कुमार त्रिवेदी, चौकी प्रभारी भोजपुर जयप्रकाश चौहान, सिवारा चौकी प्रभारी देवी प्रसाद गौतम, अमृतपुर चौकी प्रभारी चमन सिंह, सरह चौकी प्रभारी भभूति प्रसाद, नीवकरोरी चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह भदौरिया, चिलसरा चौकी प्रभारी रामकृपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस लाइन में तैनात दारोगा रमेश कुमार यादव को कादरीगेट, थाना मऊदरवाजा में तैनात दारोगा जितेंद्र सिंह को तिकोना, एसपी पीआरओ ज्ञानेश्वर सिंह को कर्नलगंज चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार पुलिस लाइन से दिग्विजय सिंह को चौकी प्रभारी मदनपुर, यहां पर तैनात अभय प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी भोजपुर कमालगंज, उदयभान सिंह को चौकी प्रभारी सिवारा कंपिल, बलवीर सिंह को चौकी प्रभारी अमृतपुर बनाया गया। नरेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी सरह फतेहगढ़, थाना मेरापुर में तैनात मोहित मिश्रा को चौकी प्रभारी नीबकरोरी पर तैनात किया गया। पुलिस लाइन से ओमवीर सिंह को चौकी प्रभारी चिलसरा शमसाबाद, इंद्रजीत सिंह को मऊदरवाजा, नर सिंह को मेरापुर थाने में तैनात किया गया। चार्ज लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पहली बार फेरबदल किया।

chat bot
आपका साथी