डाई खत्म, साधारण होंगे सीटी स्कैन

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अब रंगीन सीटी स्कैन नहीं ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:50 PM (IST)
डाई खत्म, साधारण होंगे सीटी स्कैन
डाई खत्म, साधारण होंगे सीटी स्कैन

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अब रंगीन सीटी स्कैन नहीं हो सकेंगे। कंट्रास्ट डाई के समाप्त हो जाने पर मरीजों को परेशान होना पड़ेगा। रंगीन सीटी स्कैन से चिकित्सकों को रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाती है। इसीलिए चिकित्सक रंगीन सीटी स्कैन को ही प्राथमिकता देते हैं। सीटी स्कैन प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि डाई समाप्त होने का आर्डर दिया गया है। लखनऊ से एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड कार्यालय को नोएडा शिफ्ट किया जा रहा है। जिससे डाई मिलने पर अभी एक माह का समय लगेगा।

एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने को मरीज हुए परेशान

लोहिया अस्पताल में विगत चार दिनों से एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं थीं। जिस कारण मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा था। गुरुवार को वैक्सीन जब पहुंची तो संबंधित चिकित्सक नहीं आए। जिस कारण मरीजों को रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए परेशान होना पड़ा। अन्य चिकित्सकों के लिखने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वैक्सीन लगाई।

chat bot
आपका साथी