दीवाली पर जगमगाएंगे गोबर के दीये

फर्रुखाबाद दीपोत्सव की तैयारियां जिले भर में शुरू हैं। कुम्हार मिट्टी के डिजाइनदार दीयों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 02:58 AM (IST)
दीवाली पर जगमगाएंगे गोबर के दीये
दीवाली पर जगमगाएंगे गोबर के दीये

फर्रुखाबाद : दीपोत्सव की तैयारियां जिले भर में शुरू हैं। कुम्हार मिट्टी के डिजाइनदार दीयों को बनाने में जुट जाते हैं, लेकिन इस बार मिट्टी के डिजाइनदार दीयों के साथ शहर क्षेत्र के मोहल्ला बागकूंचा में महिलाएं गाय के गोबर से दीये बनाने में लगी हैं। दीयों को बनाने में गाय के गोबर, मुल्तानी मिट्टी व रंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है। गोबर के दीये बना रहीं शिल्पी सक्सेना व आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि दीयों को बनाने के लिए विभिन्न डिजाइनों के सांचे उनके पास हैं। इन्हीं सांचों में वह मुल्तानी मिट्टी व गोबर को मिलाकर दीपक बनाते हैं। सूखने के बाद उनमें रंग भरते हैं। गोबर के दीयों की मांग आने लगी है। दीवाली पर इन दीयों को जलाने का एक लाभ यह भी है कि दीये जलने के बाद इन्हें गमले में डाल देंगे तो यह खाद का काम भी करेंगे। - अंशुल गंगवार

chat bot
आपका साथी