टीईटी परीक्षा स्थगित होने से केंद्रों पर मची अफरा-तफरी, रोये अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर सुबह की पाली में कड़ी सुरक्षा क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 10:27 PM (IST)
टीईटी परीक्षा स्थगित होने से केंद्रों पर मची अफरा-तफरी, रोये अभ्यर्थी
टीईटी परीक्षा स्थगित होने से केंद्रों पर मची अफरा-तफरी, रोये अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर सुबह की पाली में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आधा घंटा बाद स्थगित कर दी गई। इस पर परीक्षा केंद्रों पर अफरा-तफरी मच गई। कई अभ्यर्थी रोने लगे। क्रिश्चियन इंटर कालेज में कापी जमा करने को लेकर शिक्षकों व अभ्यर्थियों के बीच नोकझोंक हुई। अभ्यर्थियों ने परीक्षा स्थगित होने पर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ में टीईटी परीक्षा के लिए 25 केंद्र बनाए गए थे, जिन पर करीब 20,206 अभ्यर्थियों को दो पालियों में परीक्षा देनी थी। रविवार को पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा देने के लिए सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी पहुंच गए। परीक्षा शुरू होने से पहले आजमगढ़ आदि जनपदों में पर्चा लीक होने की चर्चा हुई, लेकिन इसके बावजूद दस बजे कापी बांटकर परीक्षा शुरू करवा दी गई। इसी दौरान करीब 10.30 बजे परीक्षा स्थगित होने की जानकारी केंद्रों पर पहुंच गई। यह सुनकर केंद्रों पर अफरा-तफरी मच गई। अभ्यर्थी रोने लगे, जिन्हें शिक्षकों ने समझाकर चुप कराया। क्रिश्चियन इंटर कालेज फर्रुखाबाद में कक्ष संख्या पांच में कई अभ्यर्थियों ने कापी जमा करने से मना किया तो उनकी कक्ष निरीक्षकों से नोकझोंक होने लगी। केंद्र व्यवस्थापक प्रभात दीक्षित व कक्ष निरीक्षक सत्येंद्र सिंह के समझाने पर अभ्यर्थियों ने कापी जमा कीं। परीक्षा स्थगित होने से नाराज अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव के निर्देश पर परीक्षा स्थगित की गई। परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। डा. आदर्श त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक

chat bot
आपका साथी