टीकाकरण कम होने पर जिला हुआ फिसड्डी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोविड टीकाकरण पर जोर दिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 06:27 PM (IST)
टीकाकरण कम होने पर जिला हुआ फिसड्डी
टीकाकरण कम होने पर जिला हुआ फिसड्डी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोविड टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। 20 लाख की आबादी के हिसाब से 60 फीसद लोगों का टीकाकरण होना है, लेकिन इसके सापेक्ष मात्र 8.90 लाख लोग ही पहली डोज लगवा सके हैं। जिस कारण प्रदेश में जनपद की स्थिति काफी खराब है। स्थिति तब है जब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों को टीकाकरण कराने को जागरूक कर रहे हैं। इसके बावजूद लोग टीकाकरण कराने से पीछे हट रहे हैं।

जनपद की 20 लाख की आबादी है। शासन ने आबादी को देखते हुए 13,72,196 लोगों का लक्ष्य रखा है। इसके सापेक्ष में जनपद में 12,2,017 लोगों ने टीकाकरण कराया है। इनमें 8.90 लाख लोग ही पहली डोज लगवा सके हैं। टीकाकरण फीसद कम होने पर प्रदेश में जिले का नंबर नीचे से तीसरे स्थान पर है। टीकाकरण कम होने पर शासन स्तर से नाराजगी जताकर शत फीसद टीकाकरण कराने पर जोर दिया जा रहा है। गुरुवार को 50 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 13,846 लोगों का ही टीकाकरण किया जा सका। गांव रशीदपुर में टीम ने जाकर 122 लोगों का टीकाकरण किया। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी दलवीर सिंह ने बताया कि टीकाकरण कम होने पर जिला फिसड्डी हो गया है। प्रयास किया जा रहा है कि टीकाकरण की स्थिति ठीक हो सके। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रभात वर्मा ने बताया कि कुछ लोग नौकरी करने के लिए बाहर शहरों में गए हैं। इससे भी टीकाकरण कम हुआ है।

chat bot
आपका साथी