तेज आंधी के साथ हुई बारिश से ब्लाक कार्यालय पर अफरा तफरी

संवाद सूत्र कमालगंज तेज आंधी के साथ बुधवार की देर शाम हुई बारिश से विकास खंड कार्यालय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:06 PM (IST)
तेज आंधी के साथ हुई बारिश से ब्लाक कार्यालय पर अफरा तफरी
तेज आंधी के साथ हुई बारिश से ब्लाक कार्यालय पर अफरा तफरी

संवाद सूत्र, कमालगंज : तेज आंधी के साथ बुधवार की देर शाम हुई बारिश से विकास खंड कार्यालय पर चुनाव चिह्न लेने आए प्रत्याशियों में अफरा-तफरी मच गई। बरसात के बावजूद प्रत्याशी कतार में लगे रहे। वहीं कई प्रत्याशी खराब मौसम के कारण वापस लौट गए।

आंधी के साथ देर शाम करीब आठ बजे पानी बरसने से ब्लाक कार्यालय पर माहौल खराब हो गया। बारिश होते ही प्रत्याशियों के समर्थकों में भगदड़ मच गई। आंधी से परिसर में पड़ी कुर्सियां इधर उधर बिखर गईं। बारिश के बावजूद लोग चुनाव चिह्न पाने के लिए लाइन में लगे रहे। रात करीब आठ बजे तक काउंटर संख्या एक, चार, नौ व 11 पर कतारें लगी रहीं। खंड विकास अधिकारी राजेश बघेल ने अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर कार्य में तेजी लाई। समाचार लिखे जाने तक करीब साढ़े तीन सौ लोग चुनाव चिह्न पाने के लिए लगे रहे। बढ़पुर ब्लाक में 377 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पंचायत चुनाव में बुधवार को बढ़पुर ब्लाक में चुनाव चिह्न लेने के लिए शाम तक प्रत्याशियों का जमाबड़ा लगा रहा। चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशी प्रचार सामग्री छपवाने के लिए रवाना हो गए। ब्लाक में कुल 377 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। जबकि ग्राम प्रधान के सभी 59 व क्षेत्र पंचायत के सभी 82 पदों पर चुनाव कराया जाएगा।

बढ़पुर ब्लाक में दोपहर बाद से अचानक गहमागहमी बढ़ गई थी। वर्णमाला में नाम के अनुसार प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। प्रभारी खंड विकास अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि ब्लाक में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या 747 है। जिसमें 377 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। सदस्य के 335 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ग्राम प्रधान के 59 पद हैं, जिनमें 543 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि क्षेत्र पंचायत के 82 पदों पर 447 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी