आंबेडकर तिराहे पर नालियां बंद कीचड़ की भरमार

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जिला मुख्यालय पर आंबेडकर तिराहे के पास ही जेएनवी रोड पर स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:38 PM (IST)
आंबेडकर तिराहे पर नालियां बंद कीचड़ की भरमार
आंबेडकर तिराहे पर नालियां बंद कीचड़ की भरमार

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिला मुख्यालय पर आंबेडकर तिराहे के पास ही जेएनवी रोड पर सरकारी डाक-बंगला अक्सर बड़े अफसरों, मंत्रियों और सांसद विधायकों के आवागमन से गुलजार रहता है। हालांकि स्वच्छ भारत अभियान का ढिढोरा पीटने वालों की नजर मुख्य तिराहे व उसके आसपास नालियां बंद होने के चलते कीचड़ के अटे फुटपाथ नहीं जाती। यह हाल तब है जबकि स्थानीय नागरिक नगर पालिका से लेकर नगर मजिस्ट्रेट तो दूर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। आंबेडकर तिराहे के आसपास के लोग कुछ लोगों द्वारा अपने घरों के सामाने से निकलने वाली नाली को पाट कर बाउंड्री बना चुके हैं। इसके चलते घरों से निकलने वाला पानी सड़क किनारे फुटपाथ पर एकत्र होता रहता है। जल भराव और कीचड़ के चलते लोगों का निकलना दूभर है। बरसात में तो हालात और भी नारकीय हो जाते हैं। नारों और सरकारी दावों से उनकी जमीनी हकीकत से दूरी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डीएम से लेकर कमिश्नर तक और मंत्री से लेकर सांसद विधायक तक आए दिन यहीं से गुजरते हैं। शिकायतों के बावजूद इस ओर देखने की किसी को फुरसत नहीं है। हालांकि नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत मिली थी। इस संबंध में नगर पालिका को कार्रवाई को लिखा जा चुका है। मामले का फालोअप कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी