नाला सफाई अभियान शुरू, 10 दिन में पूरा होगा पहले चरण का काम

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शहर में नाला सफाई का काम पिछड़ने की खबर दो दो दिन पहले ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:09 PM (IST)
नाला सफाई अभियान शुरू, 10 दिन में पूरा होगा पहले चरण का काम
नाला सफाई अभियान शुरू, 10 दिन में पूरा होगा पहले चरण का काम

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर में नाला सफाई का काम पिछड़ने की खबर दो दो दिन पहले जागरण ने प्रकाशित की थी। नगर पालिका की पूरी ताकत कोरोना से जंग में लगी हुई है। इस कारण बारिश होने पर शहर में जलभराव होने की आशंका है। जागरण की खबर का असर हुआ और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने वार्ड वार टीमें गठित कर नाला सफाई का काम शुरू करा दिया। पहले चरण का अभियान 10 दिन में पूरा होगा। इसके बाद दूसरे चरण का अभियान चलेगा। नगर पालिका ने शहर में छोटे-बड़े 26 नाले चिह्नित किए हैं। कुछ नालों की तो सफाई साल भर से नहीं हुई थी। जिससे लकूला का नाला चोक हो गया था। गत वर्ष मोहल्ला कछियाना एवं नाला मछरट्टा-गुदड़ी मार्ग के अंडर ग्राउंड नाले की सफाई अलीगढ़ की एक संस्था से कराई गई थी। पालिका अधिकारियों का दावा था कि इन मोहल्लों में जलभराव नहीं होगा। जबकि हकीकत यह है कि कछियाना का नाला मोहल्ला तलैया फजल इमाम से शुरू होकर गंगानगर होते हुए कछियाना की ओर जाता है। गंगा नगर का नाला पूरी तरह से साफ नहीं है। इससे तलैया फजल इमाम में जलभराव की समस्या बनी हुई है। गत सप्ताह हुई बारिश में जबरदस्त जलभराव हो गया था। इसके अलावा भीकमपुरा का नाला भी हर साल चोक होने के कारण समस्या बढ़ा देता है। नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रविद्र कुमार ने बताया कि यह बात सही है कि इन दिनों पूरा ध्यान सैनिटाइजेशन एवं नाली व सड़क की सफाई पर है। अब नाला सफाई का काम शुरू हो गया है। बुलडोजर व पोकलैंड मशीनें लगाई गई हैं। सभी 26 नालों की सफाई के पहले चरण का काम 10 दिन में पूरा होगा। मानसून आने तक दूसरे चरण की सफाई भी कर ली जाएगी। वह स्वयं इसका निरीक्षण करेंगे। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी