शिक्षकों को अपना अधीनस्थ न समझें प्रधान

संवाद सूत्र कमालगंज एसएमसी अध्यक्ष सचिव व प्रधानों की कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:01 PM (IST)
शिक्षकों को अपना अधीनस्थ न समझें प्रधान
शिक्षकों को अपना अधीनस्थ न समझें प्रधान

संवाद सूत्र, कमालगंज : एसएमसी अध्यक्ष, सचिव व प्रधानों की कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि प्रधान शिक्षकों को अपना अधीनस्थ न समझें, यह समाज के मार्गदर्शक होते हैं।

ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुधवार को परिषदीय विद्यालयों की प्रबंध समितियों के अध्यक्ष, सचिव व प्रधानों की ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण गोष्ठी व एक दिवसीय कार्यशाला में बच्चों की यूनीफार्म, बैग, स्वेटर व जूता मोजा के लिए अभिभावकों के खाते में भेजे गए 1100 रुपयों का सदुपयोग करने के साथ ही दिव्यांग पेंशन, खाद्यान्न योजना, मुद्रा योजना ऋण, छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला योजना आदि की जानकारी देकर उनकी उपयोगिता बताई गई। कार्यक्रम में बमुश्किल से 25 फीसद प्रधान ही देखकर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा यदि बीडीसी या मनरेगा की बैठक होती तो उसमें 90 फीसद प्रधान होते, लेकिन शिक्षा में सुधार जैसे महत्वपूर्ण गोष्ठी में प्रधान नजर नहीं आ रहे हैं। खंड विकास अधिकारी आलोक आर्य, खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल त्रिवेदी, सीडीपीओ विमलेश चौधरी आदि ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के टिप्स दिए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं बच्चों को सम्मानित किया गया। शिक्षक हुकुम सिंह ने दिव्यांग आईकान स्वीप की जानकारी दी। ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि फतेहचंद्र राजपूत, अवनीश चौहान, राजेश यादव, मनोज शर्मा, वीरेंद्र सिंह, फूल सिंह, प्रवीन कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी