डीएम ने स्कूल से गायब मिलीं दो शिक्षिकाओं पर कार्रवाई के दिए आदेश

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद निरीक्षण के दौरान ब्लाक बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय अमेठी कोह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:00 PM (IST)
डीएम ने स्कूल से गायब मिलीं दो शिक्षिकाओं पर कार्रवाई के दिए आदेश
डीएम ने स्कूल से गायब मिलीं दो शिक्षिकाओं पर कार्रवाई के दिए आदेश

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : निरीक्षण के दौरान ब्लाक बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय अमेठी कोहना में बिना बताए अनुपस्थित मिलीं दो शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिए हैं।

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने 18 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय अमेठी कोहना का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका इंदुप्रभा अनुपस्थित थीं। शिक्षामित्र नीलिमा यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापिका ब्लाक संसाधन केंद्र बढ़पुर (बीआरसी) गई हैं, जबकि उपस्थिति पंजिका में न हस्ताक्षर थे और न ही बीआरसी जाने का अंकन दर्ज था। सहायक अध्यापिका ऋतिका गुप्ता बिना आकस्मिक अवकाश स्वीकृत के ही स्कूल से अनुपस्थित थीं। बताया गया कि ऋतिका गुप्ता ने आकस्मिक अवकाश के लिए आनलाइन आवेदन किया था, जो स्वीकृत नहीं हुआ। मेन्यू के अनुसार बच्चों को मिडडे मील भी नहीं दिया गया। विद्यालय में भोजन पकाने में खुले सब्जी मसालों का प्रयोग होता मिला, जिस पर नाराजगी जताई। बच्चे फर्श पर भोजन कर रहे थे, जबकि निर्मित डायनिग हाल में ताला लगा था। डीएम न चेतावनी दी कि भविष्य में खुले सब्जी मसालों का प्रयोग भोजन बनाने में न किया जाए। पिसी लाल मिर्च के बजाए हरी मिर्च सब्जी में डालें। पेयजल की टोटी खराब पड़ी थी। दिव्यांग व अन्य शौचालय गंदे मिलने पर सफाई करवाए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने बीएसए कार्यालय भेजे पत्र में कहा कि अनुपस्थित मिलीं प्रधानाध्यापिका इंदुप्रभा व सहायक अध्यापिका ऋतिका गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें अवगत कराएं। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि डीएम का पत्र मिल गया है। दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी