डीएम को गप्प लड़ाते मिलीं शिक्षिका व शिक्षामित्र, सर्विस ब्रेक के निर्देश

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सोताबहादु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:49 PM (IST)
डीएम को गप्प लड़ाते मिलीं शिक्षिका व शिक्षामित्र, सर्विस ब्रेक के निर्देश
डीएम को गप्प लड़ाते मिलीं शिक्षिका व शिक्षामित्र, सर्विस ब्रेक के निर्देश

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सोताबहादुर का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में अनियमितताएं देख उन्होंने शिक्षकों को फटकार लगाई। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को एक शिक्षिका व शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन काट सर्विस ब्रेक करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम को विद्यालय में छात्रों के अलग-अलग कक्षा कक्ष होने के बावजूद छात्रों को एक बरामदे में बैठाकर शिक्षक आपस में बातें कर रहे थे। शिक्षण कार्य होता हुआ नहीं पाया गया। मिडडे मील भी मेन्यू के अनुसार नहीं बनाया जा रहा था। प्रधानाध्यापिका शिल्पा अनुपस्थित पाई गईं। विद्यालय में अनियमितताएं देख जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सहायक अध्यापिका ममता व शिक्षामित्र पूनम अग्निहोत्री का एक दिन का वेतन काटने व सर्विस ब्रेक कर अभिलेखों का निरीक्षण कराने के साथ-साथ समस्त शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिए।

chat bot
आपका साथी