डीएम ने दिए शहर में सुबह छह से नौ बजे तक कूड़ा उठाने के निर्देश

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:50 PM (IST)
डीएम ने दिए शहर में सुबह छह से नौ बजे तक कूड़ा उठाने के निर्देश
डीएम ने दिए शहर में सुबह छह से नौ बजे तक कूड़ा उठाने के निर्देश

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक के दौरान व्यापारियों की शिकायत पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को शहर में सुबह छह से नौ बजे तक कूड़ा उठाने के निर्देश दिए।

बैठक में व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं को उठाया। इस दौरान कूड़ा देर से उठने के कारण समस्या होने का उल्लेख किया गया। बाजार खुलने पर गंदगी से लदे ट्रैक्टर बाजार की भीड़ में फंसने और रात में मच्छरों के प्रकोप की शिकायत की गई। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में सुबह छह से नौ बजे तक कूड़ा उठना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा फागिग कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि जाम के ²ष्टिगत बढ़पुर से लाल गेट तक पार्किंग की जगह चिन्हित की जाए यदि पार्किग की जगह में गाड़ी खड़ी न पाए जाने पर तत्काल जुर्माने की कार्रवाई की जाए। बढ़पुर से लालगेट तक बने गेस्ट हाउस मालिकों को पार्किंग की व्यवस्था कराने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सड़क पर खुले में बायोमेडिकल वेस्ट डालने वाले निजी अस्पतालों के विरुद्ध भारी कार्रवाई को कहा गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरून्मोली, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी