लाभार्थियों को ऋण आवंटन में विलंब पर डीएम नाराज

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद डीएम मानवेंद्र सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 05:22 PM (IST)
लाभार्थियों को ऋण आवंटन में विलंब पर डीएम नाराज
लाभार्थियों को ऋण आवंटन में विलंब पर डीएम नाराज

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : डीएम मानवेंद्र सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं में ऋण आवंटन में विलंब पर नाराजगी जताई। उन्होंने खराब प्रगति वाली बैंकों के अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी।

वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व हुई बैठक के दौरान आंकड़ों के मुताबिक जनपद के सीडी (क्रेडिट-डेबिट) अनुपात में कोई विशेष अंतर नहीं आया है। जनवरी 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार जनपद का सीडी अनुपात मात्र 53 ही रहा। इसमें भी सर्वाधिक खराब स्थिति इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, आंध्रा बैंक और इंडियन बैंक की है। इनमें सीडी अनुपात 30 से भी कम हैं। वहीं आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के लिए यह आंकड़ा 77 और सहकारी बैंक के लिए 62 रहा। हालांकि एसबीआइ और बीओआइ जैसी बड़ी बैंकों मे सीडी अनुपात 48 व 47 है। अग्रणी बैंक प्रबंधक डीएन पाल ने बताया कि विगत माह तक संकलित आंकड़ों के अनुसार जनपद में कुल 5753 करोड़ रुपये जमा हुए, जिसके सापेक्ष 3028 करोड़ का अग्रिम ऋण दिया गया। इसमें से 1769 करोड़ रुपये कृषि ऋण और 1526 करोड़ फसली ऋण के तौर पर दिया गया। लघु उद्योगों को 650 करोड़ का व कमजोर वर्गों को 257 करोड़ का ऋण दिया गया। उन्होंने बताया कि 35519 किसानों के क्रेडिट कार्ड नवीनीकृत 1359 करोड़ और 16108 नए केसीसी पर 171 करोड़ का ऋण दिया गया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जनपद के 20 के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक कुल 17 लाभार्थियों को 53.13 लाख का ऋण दिया है। सर्वाधिक खराब स्थिति दीनदयाल उपाध्याय योजना की रही। जनपद में 750 के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक मात्र 78 को ही ऋण वितरित किया गया है। जबकि 431 आवेदन बैंकों के पास लंबित हैं। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 137 के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 57 ही लाभार्थी निकले। एलडीएम ने बताया कि जनपद में 50598 लोगों पर कुल 451 करोड़ रुपये के वसूली प्रमाणपत्र तहसील स्तर पर लंबित हैं। इनकी शीध्र रिकवरी की भी मांग की गई।

chat bot
आपका साथी