इंस्पायर अवार्ड योजना के पंजीकरण में जिला फिसड्डी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद इंस्पायर अवार्ड योजना के पंजीकरण में जिला फिसड्डी चल रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:14 PM (IST)
इंस्पायर अवार्ड योजना के पंजीकरण में जिला फिसड्डी
इंस्पायर अवार्ड योजना के पंजीकरण में जिला फिसड्डी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : इंस्पायर अवार्ड योजना के पंजीकरण में जिला फिसड्डी चल रहा है। माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 65 फीसद छात्रों का पंजीकरण पिछड़ा है, जबकि जिला बेसिक शिक्षा विभाग के एक भी स्कूल ने इस योजना के तहत पंजीकरण नहीं करवाया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्दी पंजीकरण करवा लिया जाएगा, जबकि अंतिम तिथि पंजीकरण की 24 अक्टूबर निर्धारित है।

विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन इंडिया हर वर्ष इंस्पायर अवार्ड योजना का संचालन करती है। इसके तहत कक्षा छह से हाईस्कूल के विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश दिए थे कि हर विद्यालय के दो-दो छात्रों का पंजीकरण इंस्पायर अवार्ड योजना में किया जाए। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय भी शामिल किया जाएं। 24 अक्टूबर पंजीकरण की अंतिम तिथि है, लेकिन अभी तक माध्यमिक विद्यालयों में सिर्फ 35 फीसद विद्यालयों के बच्चों का ही पंजीकरण इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत किया गया है। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग का एक भी विद्यालय इस योजना के तहत पंजीकृत नहीं हुआ है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा विभाग को कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन वह ध्यान नहीं दे रहा है। सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य को फिर पत्र भेजकर इंस्पायर अवार्ड योजना में बच्चों का पंजीकरण करवाने के निर्देश देंगे। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि बच्चों का पंजीकरण करवाए जाने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।

chat bot
आपका साथी