कायाकल्प के काम अधूरे मिलने पर जताई नाराजगी

फर्रुखाबाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लालजी यादव ने शुक्रवार को कमालगंज ब्लॉक के जूनियर हा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:02 PM (IST)
कायाकल्प के काम अधूरे मिलने पर जताई नाराजगी
कायाकल्प के काम अधूरे मिलने पर जताई नाराजगी

फर्रुखाबाद : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लालजी यादव ने शुक्रवार को कमालगंज ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल नौसारा का निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापक मनोज कटियार अवकाश पर थे, जबकि सहायक अध्यापिका उषा मिश्रा मौजूद मिलीं। स्कूल में कायाकल्प के तहत शौचालय में टाइल्स, नलों की टोटियों समेत कई काम अधूरे देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाएं। प्राथमिक विद्यालय दलेलनगर में प्रधानाध्यापिका मधुबाला कटियार मौजूद थीं। जासं डीसी निर्माण की संविदा की समाप्त

फर्रुखाबाद : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लालजी यादव ने संविदा पर तैनात जिला समन्वयक निर्माण दिलीप राजपूत की संविदा समाप्त कर दी है। दिलीप राजपूत के पास समेकित शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। बीएसए ने डीसी निर्माण का अतिरिक्त चार्ज डीसी प्रशिक्षण ऋचा यादव व समेकित शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी जिला समन्वयक एमआइएस इंचार्ज को दी है। बीएसए ने निर्देश दिए हैं कि दोनों लोग दिलीप राजपूत से सभी अभिलेखों आदि का चार्ज प्राप्त कर लें। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि जिला चयन समिति के निर्णय के बाद डीसी निर्माण दिलीप राजपूत की संविदा समाप्त की गई है। जासं गोदाम से सबमर्सिबल पंप चोरी

फर्रुखाबाद : शहर कोतवाली के मोहल्ला श्याम नगर निवासी अतुल अग्रवाल की गोदाम से सबमर्सिबल पंप चोरी कर ली गई। उन्होंने चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। -जासं एसडीएम ने बूथों का लिया जायजा

कमालगंज : उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय में एमएलसी चुनाव के लिए बनाए जाने वाले बूथों का जायजा लिया। इस दौसन उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल महेश्वर सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं लेखपाल ने स्नातक सीट के लिए तीनों बूथों पर बूथ संख्या डलवाई। इसमें बूथ संख्या 200, 201, 201 अ शामिल हैं। वहीं चुनाव की व्यवस्थाओं को भी अंतिम रूप दिया गया। -संसू

chat bot
आपका साथी