डायट रखेगा शिक्षकों के प्रशिक्षण पर नजर

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिए जाने के लिए परिषदीय विद्यालयों में निय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:01 PM (IST)
डायट रखेगा शिक्षकों के प्रशिक्षण पर नजर
डायट रखेगा शिक्षकों के प्रशिक्षण पर नजर

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिए जाने के लिए परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त शिक्षक निष्ठा, मिशन प्रेरणा व माड्यूल आदि के माध्यम से प्रशिक्षण ले रहे हैं। अब इनके प्रशिक्षण की मॉनीटरिग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) करेगा। मॉनीटरिग के लिए डायट प्रवक्ताओं को लगाया गया है। समय-समय पर परीक्षा भी होगी।

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिए जाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों को निष्ठा, मिशन प्रेरणा व माड्यूल समेत कई तरह के प्रशिक्षण दिलवा रहा है. अभी तक इनकी मॉनीटरिग की जिम्मेदारी विभाग के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) आदि के पास थी, लेकिन अब शासन ने डायट संस्थान को भी जिम्मेदारी दी है. डायट संस्थान की ओर से प्रत्येक ब्लॉक में प्रवक्ताओं की ड्यूटी लगाकर स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही एसआरजी व एआरपी भी नजर रखेंगे। यह लोग शिक्षकों को प्रोजेक्ट तैयार करवाएंगे। साथ ही बच्चों को खोजपरक शिक्षा दिए जाने के लिए शिक्षकों को प्रेरित करेंगे। डायट प्रवक्ता प्रतिदिन दो-दो स्कूलों की मॉनीटरिग करेंगे। मॉनीटरिग में देखा जाएगा कि शिक्षक किस तरह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है और आधारशिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह जैसे माड्यूल में उन्होंने क्या-क्या पढ़ा। समय-समय पर परीक्षा कराकर परखा जाएगा कि शिक्षकों ने अब तक क्या-क्या सीखा। डायट उच्चाधिकारियों को ऑनलाइन रिपोर्ट भी भेजेगी। डायट प्राचार्य विजय पाल ने बताया कि शिक्षकों की मॉनीटरिग के लिए 11 प्रवक्ताओं की ड्यूटी ब्लॉकवार लगाई गई है. जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लालजी यादव ने बताया कि एसआरजी व एआरपी के साथ ही डायट प्रवक्ता भी शिक्षकों के प्रशिक्षण की मॉनीटरिग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी