वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाने का ऑनलाइन दर्ज होगा विवरण

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कामर्शियल वाहनों की रफ्तार को कंट्रोल करने के लिए परिवहन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:16 PM (IST)
वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाने का ऑनलाइन दर्ज होगा विवरण
वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाने का ऑनलाइन दर्ज होगा विवरण

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कामर्शियल वाहनों की रफ्तार को कंट्रोल करने के लिए परिवहन विभाग ने नया नियम लागू किया है। वाहनों की फिटनेस कराते समय उसमें लगे स्पीड गवर्नर के प्रमाणपत्र का विवरण ऑनलाइन विभाग की साइट पर अपलोड कराना होगा। विवरण ऑनलाइन होने के बाद ही फिटनेस जारी की जाएगी। स्पीड गवर्नर लगाने वाले सभी लाइसेंस धारकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। एआरटीओ कार्यालय में वाहनों की फिटनेस कराते समय संचालक अब अधिकारियों को गुमराह नहीं कर पाएंगे। एआरटीओ शांतिभूषण पांडेय ने बताया कि अब उन्हीं वाहनों को फिटनेस दी जाएगी, जिनमें स्पीड गवर्नर लगा होने का विवरण उनकी साइट पर दिखेगा। स्पीड गवर्नर लगाने वाले लोगों को साइट पर विवरण दर्ज कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी