घटने के बावजूद चेतावनी बिदु के ऊपर गंगा का जलस्तर

संवाद सहयोगी अमृतपुर गंगा का जलस्तर कम हुआ है लेकिन जलस्तर चेतावनी बिदु के ऊपर है। ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 11:14 PM (IST)
घटने के बावजूद चेतावनी बिदु के ऊपर गंगा का जलस्तर
घटने के बावजूद चेतावनी बिदु के ऊपर गंगा का जलस्तर

संवाद सहयोगी, अमृतपुर : गंगा का जलस्तर कम हुआ है, लेकिन जलस्तर चेतावनी बिदु के ऊपर है। जिससे तटवर्ती गांव के बाशिदों की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। तटवर्ती गांवों में गंगा की धार से कटान हो रहा है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। तीसराम की मड़ैया के प्राथमिक स्कूल के दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष गंगा की धार में बह गए।

गंगा का जलस्तर पांच सेंटीमीटर घटने से 136.65 मीटर पर पहुंच गया है, लेकिन गंगा का जलस्तर चेतावनी बिदु से पांच सेंटीमीटर ऊपर है। गंगा का चेतावनी बिदु 136.60 मीटर दर्ज है। नरौरा बांध से गंगा में 41238 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामगंगा का जलस्तर 35 सेंटीमीटर बढ़कर 134.45 मीटर पर पहुंच गया है। खोह हरेली रामनगर से रामगंगा में 1418 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गंगा की धार से हरसिंहपुर कायस्थ व तीसराम की मड़ैया में कटान हो रहा है। कटान से भयभीत हरसिंहपुर कायस्थ के ग्रामीण अपने मकान से घरेलू सामान निकाल रहे हैं। रास्ते में बाढ़ का पानी भरा होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। तीसराम की मड़ैया का प्राथमिक स्कूल धार की जद में आ गया है। स्कूल का अधिकांश भवन गत वर्ष गंगा की धार में बह चुका है। स्कूल के दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष गंगा की धार में बह गए। गांव के मंजीत सिंह बताते हैं कि स्कूल के कमरों में ग्रामीणों ने भूसा भर रखा था। गंगा की धार में दोनों कमरे बह गए। पानी कम होने के बाद भी खेतों में बाढ़ का पानी भरा है। ग्रामीण पानी से भरे खेत से मक्का की कटाई कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी