मिडडे मील व कन्वर्जन कास्ट का हिसाब नहीं दे पा रहा विभाग

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना के तहत छात्रों को मिडडे मील योजना के तहत दिए गए राश्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:50 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:50 PM (IST)
मिडडे मील व कन्वर्जन कास्ट का हिसाब नहीं दे पा रहा विभाग
मिडडे मील व कन्वर्जन कास्ट का हिसाब नहीं दे पा रहा विभाग

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना के तहत छात्रों को मिडडे मील योजना के तहत दिए गए राशन व कन्वर्जन कास्ट का हिसाब अभी तक विभाग नहीं दे सका है। उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद जिले के अभी तक लगभग 50 फीसद विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ही मिडडे मील राशन व कन्वर्जन कास्ट वितरण का उपभोग प्रमाण पत्र प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर सके हैं।

कोरोना के चलते शासन ने 24 मार्च 2020 को मिडडे मील योजना के तहत 76 दिन का राशन, कन्वर्जन कास्ट (भोजन पकाने की धनराशि), जुलाई 2020 में 49 दिन व सितंबर 2020 में 138 दिन का राशन व कन्वर्जन कास्ट छात्रों को बांटे जाने के आदेश दिए थे। साथ ही कहा था कि राशन व कन्वर्जन कास्ट बांटने के बाद संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेरणा पोर्टल पर मार्च 2021 तक उपभोग प्रमाण पत्र अवश्य अपलोड कर दें। साथ ही यह भी अवगत कराएं कि कितने बच्चों को मिडडे मील राशन मिला व कितने बच्चे मिडडे मील राशन व कन्वर्जन कास्ट से वंचित रह गए। निर्धारित तिथि निकलने के बाद अप्रैल में महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद ने फिर पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी थी। तीन माह होने जा रहे हैं और जिले से अभी तक बामुश्किल 50 फीसद विद्यालय के प्रधानाध्यापक ही प्रेरणा पोर्टल पर मिडडे मील राशन व कन्वर्जन कास्ट की सूचना दे सके हैं। मिडडे मील प्रभारी सतीश वर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जाएगा कि वह जल्द से जल्द बांटे गए मिडडे मील राशन व कन्वर्जन कास्ट की सूचना प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर दें।

परिषदीय विद्यालयों पर नजर

प्राथमिक- 996

उच्च प्राथमिक- 317

कंपोजिट- 263

कुल- 1576 परिषदीय विद्यालय

पंजीकृत बच्चे- 1.81 लाख

chat bot
आपका साथी