बुखार से हो रहीं मौतों पर नहीं लगी लगाम, दो की और मौत बुखार से मौतों पर नहीं लगी लगाम, दो की और मौत

संवाद सहयोगी कायमगंज एलाइजा टेस्ट रिपोर्ट न होने की आड़ में स्वास्थ्य विभाग डेंगू से मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 11:06 PM (IST)
बुखार से हो रहीं मौतों पर नहीं लगी लगाम, दो की और मौत बुखार से मौतों पर नहीं लगी लगाम, दो की और मौत
बुखार से हो रहीं मौतों पर नहीं लगी लगाम, दो की और मौत बुखार से मौतों पर नहीं लगी लगाम, दो की और मौत

संवाद सहयोगी, कायमगंज : एलाइजा टेस्ट रिपोर्ट न होने की आड़ में स्वास्थ्य विभाग डेंगू से मौत होना भले ही स्वीकार न करे, लेकिन वास्तविकता यही है संभावित डेंगू बुखार से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। दो दिन में दो मरीजों की बुखार से मौत हो गई। प्रतिदिन मरीजों की बढ़ती तादाद से अस्पतालों के बेड फुल हैं।

कायमगंज क्षेत्र के गांव बरझाला में मीना देवी पत्नी लालमन को मंगलवार देर रात बुखार के बाद बेहोशी की हालत में सीएचसी लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। स्वजन के मुताबिक महिला को दो दिन पहले तेज बुखार हुआ था। तब गांव में प्राइवेट डाक्टर से इलाज कराया। हालत बिगड़ने पर सीएचसी लाए थे। इससे एक दिन पहले गांव अताईपुर निवासी किशनपाल की भी बुखार से मौत हो गई। उन्हें एक माह से बुखार था। उनका कायमगंज सीएचसी में ही ओपीडी से इलाज चल रहा था। कायमगंज में संभावित डेंगू का खौफ इतना है कि बुखार होते ही मरीज के स्वजन उसे लेकर सीएचसी दौड़ते हैं। बुधवार को सीएचसी में बने आठ बेड के डेंगू वार्ड, दो बेड के डेंगू कक्ष के अलावा इमरजेंसी के पांच बेड भी बुखार पीड़ित मरीजों से भरे हुए थे। बुधवार को ही अपराह्न तीन बजे तक बुखार से सात नए मरीज उपचार के लिए भर्ती हुए। इसके बाद भी बुखार के मरीजों के भर्ती होने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को डेंगू जांच की किट समाप्त हो जाने से बुधवार को डेंगू की जांच तो नहीं हो सकी, लेकिन बुखार में प्लेटलेट्स काउंट की जांच के लिए सीवीसी व अन्य प्रकार की जांच को सीएचसी की पैथालाजी में लाइन लगी रही।

chat bot
आपका साथी