संक्रमित महिला की मौत, 165 निकले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद दिन पर दिन कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमित एक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:33 PM (IST)
संक्रमित महिला की मौत, 165 निकले पॉजिटिव
संक्रमित महिला की मौत, 165 निकले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : दिन पर दिन कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमित एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। हालांकि उनकी रिपोर्ट पोर्टल पर अभी दर्ज नहीं हो सकी है। वहीं सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 165 नए मरीज निकले।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सधवाड़ा निवासी 62 वर्षीय रेखा साध की सैफई मेडिकल कॉलेज में सोमवार को मौत हो गई। वह 13 अप्रैल को कोरोना संक्रमित निकली थीं। उनके पति उमेश साध की भी संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके अलावा मसेनी निवासी रिटायर्ड बैंक प्रबंधक की बरेली में मौत हो गई। वह भी तीन दिन पहल संक्रमित निकले थे। हालांकि इनकी मृत्यु होने की रिपोर्ट अभी पोर्टल पर अंकित नहीं हो सकी है। जनपद में 698 एंटीजिन और आरटीपीसीआर से 803 लोगों के सैंपल सोमवार को लिए गए। एंटिजिन जांच में 122 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई, जबकि देर रात आई आरटीपीसीआर जांच में 43 लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आई, जबकि लोहिया अस्पताल में ट्रूनॉट मशीन से कराई गई जांच में छह लोग पॉजिटिव आए। सीएमओ डॉ. वंदना सिंह ने बताया कि 934 एक्टिव मरीज हैं व 825 रोगी होम आइसोलेशन में हैं। भोलेपुर नगरीय क्षेत्र के लैब टेक्नीशियन विनय कुमार, शहर के नवाब न्यामत खां निवासी सात लोग, सधवाड़ा निवासी महिला, अंगूरीबाग निवासी अधेड़, आवास विकास कॉलोनी निवासी पूर्व सभासद, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी, लोहाई रोड निवासी पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। साहबगंज नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की एक कर्मचारी भी संक्रमण की जद में आ गई।

---

सांसद की पुत्रवधू, पुत्र समेत सात संक्रमित

सांसद मुकेश राजपूत की हालत गंभीर होने पर उन्हें रविवार शाम एम्स झज्जर हरियाणा में पत्नी सौभाग्यवती राजपूत समेत भर्ती कराया गया। वहीं सोमवार को आई आरटीपीसीआर जांच में सांसद के पुत्र अंकित राजपूत, पुत्रवधू, भतीजे राहुल राजपूत, निजी सचिव अनूप मिश्र, जीप चालक व कार्यालय कर्मचारी समेत सात लोग संक्रमित हो गए।

---

दो मरीज संक्रमित निकले, फिर हुई इमरजेंसी बंद

लोहिया अस्पताल के आपात कालीन कक्ष में भर्ती मरीजों के संक्रमित निकलने पर रविवार रात इमरजेंसी बंद करा दी गई थी। सोमवार दोपहर को इमरजेंसी खोली गई, तभी भर्ती दो मरीजों की रिपोर्ट संक्रमित आ गए। इसके बाद इमरजेंसी फिर बंद करा दी गई।

--

तीन लोगों को मृत अवस्था में लाया गया

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जिला जेल चौराहा निकट निवासी 26 वर्षीय राजशेखर, जनपद कन्नौज के छिबरामऊ निवासी 80 वर्षीय रामबेटी समेत तीन लोगों को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। स्वजन शव लेकर घर चले गए। डॉ. इमरान ने बताया कि दो लोगों के ऑक्सीजन लगी थी।

--

न्यायिक अधिकारी संक्रमित, न्यायालय बंद

एक न्यायिक अधिकारी की रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजीटिव आने पर उन्हें होम आइसोलेशन कराया गया है। संक्रमण को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर न्यायालय बंद करा दिया गया है। अन्य कर्मचारियों की भी कोविड जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी