टूंडला पैसेंजर के शौचालय में मिला युवक का शव

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद टूंडला-फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के शौचालय में गुरुवार दोपहर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 05:09 PM (IST)
टूंडला पैसेंजर के शौचालय में मिला युवक का शव
टूंडला पैसेंजर के शौचालय में मिला युवक का शव

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : टूंडला-फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के शौचालय में गुरुवार दोपहर एक युवक का शव पड़ा मिला। स्टेशन कार्यालय से जीआरपी थाना भेजे गए मीमो में शव का उल्लेख नहीं था। इस पर थाना प्रभारी ने पंचनामा भरने से मना कर दिया। दो घंटे बाद रेलवे की मुख्य चिकित्साधिकारी ने उसे मृत घोषित किया। इस कारण करीब दो घंटे बाद पंचनामा भरा जा सका।

पैसेंजर ट्रेन की बोगी संख्या 101098 एनसी का शौचालय साफ करने के लिए कर्मचारियों ने दोपहर को दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो कुंडी अंदर से बंद थी। शक होने पर एक कर्मचारी ने बोगी से लटककर खिड़की से देखा तो अंदर एक व्यक्ति पड़ा दिखाई दिया। कर्मचारियों ने इसकी जानकारी स्टेशन कार्यालय में दी। कार्यालय से जीआरपी थाने मीमो भेजकर एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना दी गई। जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और धक्का मारकर दरवाजा खोला। अंदर करीब 46 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा था। उसके शरीर पर चेकदार शर्ट व काले रंग का पैंट व गले में अंगोछा था। जीआरपी थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने कहा कि मीमो में शव मिलने का उल्लेख नहीं है। जिससे वह पंचनामा नहीं भर सकते। इस पर स्टेशन कार्यालय से मुख्य चिकित्साधिकारी सरिता चौरसिया को जानकारी दी गई। करीब दो घंटे बाद उन्होंने शौचालय में मिले व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जीआरपी ने पंचनामा भरा। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि करीब दो घंटे पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पहचान के लिए 72 घंटे शव रखा जाएगा। उन्होंने शक जताया कि शौचालय जाते समय अचानक युवक की तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी