टूटा प्लास्टर व फाइलें अस्त व्यस्त देख डीडीओ नाराज

संवाद सूत्र कमालगंज क्षेत्र पंचायत कार्यालय की छत व दीवार का टूटा प्लास्टर और लेखाकार एवं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:27 PM (IST)
टूटा प्लास्टर व फाइलें अस्त व्यस्त देख डीडीओ नाराज
टूटा प्लास्टर व फाइलें अस्त व्यस्त देख डीडीओ नाराज

संवाद सूत्र, कमालगंज : क्षेत्र पंचायत कार्यालय की छत व दीवार का टूटा प्लास्टर और लेखाकार एवं कंप्यूटर कक्ष में अस्त व्यस्त फाइलें देखकर डीडीओ ने नाराजगी जताई। लेखाकार के मौजूद न होने से अभिलेखों का अवलोकन नहीं हो सका। डीडीओ ने सामुदायिक शौचालय का मानक के अनुरूप निर्माण न करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।

जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला ने सोमवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद खंड विकास अधिकारी राजेश बघेल को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायतों में बन रहे सामुदायिक शौचालयों की जानकारी ली। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत रशीदपुर में गेट मानक के अनुरूप नहीं था। जिसे हटवाकर नया गेट लगवाया गया है। महरूपुर बीजल में निर्माण मानक के अनुरुप नहीं किया जा रहा था, जिस पर ग्राम पंचायत अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीडीओ ने सामुदायिक शौचालय निर्माण में लापरवाही करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। लेखाकार एसके रावत के मौजूद न होने से अभिलेखों का अवलोकन नहीं किया जा सका। जिसके लिए 31 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई।

chat bot
आपका साथी