शस्त्र सत्यापन के लिए कायमगंज में जुटी चार थानों की भीड़

संवाद सहयोगी कायमगंज कोतवाली में सर्किल के चार थाना क्षेत्रों के शस्त्र सत्यापन के लिए शस्त्रधा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:34 PM (IST)
शस्त्र सत्यापन के लिए कायमगंज में जुटी चार थानों की भीड़
शस्त्र सत्यापन के लिए कायमगंज में जुटी चार थानों की भीड़

संवाद सहयोगी, कायमगंज : कोतवाली में सर्किल के चार थाना क्षेत्रों के शस्त्र सत्यापन के लिए शस्त्रधारक एक साथ उमड़ पड़ने से भीड़ रही। सत्यापन की प्रक्रिया में अधिक समय लगने से भीड़ की तुलना में सत्यापन कार्य कम हो पा रहा है। अनेक लोगों को अगले दिन काम हो पाने की आस में लौटना भी पड़ रहा है।

पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह गौर के निर्देशन में कायमगंज सर्किल के कायमगंज, शमसाबाद, मेरापुर व कंपिल थाना क्षेत्रों के शस्त्रों का सत्यापन कायमगंज कोतवाली में होने लगा है। इस व्यवस्था में शुक्रवार को पहले दिन एक साथ चारों थाना क्षेत्रों के शस्त्रधारकों की भीड़ उमड़ पड़ी। चारों थानों के उप निरीक्षक अपने थाना क्षेत्र के काउंटर पर बैठकर सत्यापन कार्य में दिन भर जुटे रहे। कायमगंज काउंटर पर एसआइ खेमपाल सिंह व कांस्टेबिल अतुल यादव सत्यापन रिपोर्ट बना रहे थे। एक शस्त्रधारक का लाइसेंस देख कर रिपोर्ट फार्म भरने, असलाह व कारतूसों की संख्या व उपयोग का सत्यापन करने में दस से पंद्रह मिनट का समय लग रहा था। इस प्रकार एक काउंटर पर दिन भर में 35 से 40 शस्त्रों के सत्यापन ही हो पा रहे थे। कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि शस्त्रधारक परेशान न हों यह सत्यापन कार्य 31 दिसंबर तक चलेगा।

chat bot
आपका साथी