तीन वर्ष पूर्व हुए करोड़ों के घोटाले की पत्रावली गायब

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कायमगंज खंड कार्यालय में तैनात दो कंप्यूटर आपरेटरों ने जेई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:21 PM (IST)
तीन वर्ष पूर्व हुए करोड़ों के घोटाले की पत्रावली गायब
तीन वर्ष पूर्व हुए करोड़ों के घोटाले की पत्रावली गायब

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कायमगंज खंड कार्यालय में तैनात दो कंप्यूटर आपरेटरों ने जेई व एसडीओ से साठगांठ कर करोड़ों रुपये का घोटाला कर लिया था। अधिकारियों ने अपने आप को बचाने के लिए कंप्यूटर आपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। बाद में अधिकारियों ने मूल पत्रावली ही कार्यालय से गायब कर दी। इस मामले में प्रबंध निदेशक व मुख्य अभियंता से शिकायत की गई है।

कायमगंज उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता नितिन कुमार उपाध्याय व एसडीओ दिलीप कुमार ने चार जुलाई वर्ष 2019 को कायमगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि खंड कार्यालय में तैनात दो कंप्यूटर आपरेटर ने उनकी आइडी का गलत इस्तेमाल करते हुए तीन उपभोक्ताओं की हजारों की सख्या में यूनिट कम कर दिए और सीलिग प्रमाण पत्र भी कई बार अपलोड किए। आपरेटर द्वारा घटाई गई रीडिग से विभाग को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो गया। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि जुलाई 2018 से दिसंबर 2018 तक आपरेटर द्वारा अलग-अलग तिथियों में घपला किया गया। इस मामले की मूल पत्रावली कायमगंज खंड कार्यालय में ही मौजूद थी। तत्कालीन व वर्तमान में तैनात अधिकारियों ने घोटाले की पत्रावली गायब कर दी है और दोषी कंप्यूटर आपरेटर भी अधिकारियों के पास काम कर रहे हैं। मुख्य अभियंता ने इस मामले में तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी