ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से वरिष्ठ नागरिकों को लगी कोविड वैक्सीन

संवाद सहयोगी कायमगंज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले साठ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:25 PM (IST)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से वरिष्ठ नागरिकों को लगी कोविड वैक्सीन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से वरिष्ठ नागरिकों को लगी कोविड वैक्सीन

संवाद सहयोगी, कायमगंज : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले साठ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों का गुरुवार से कायमगंज सीएचसी में निश्शुल्क वैक्सीनेशन शुरू हो गया। हालांकि प्रक्रिया से अनभिज्ञ होने के कारण पहले दिन लोगों की संख्या कम रही।

कोरोनाकाल में फ्रंट लाइन वर्कर रहे डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, आशा, आंगनबाड़ी व नगरपालिका कर्मियों आदि को वैक्सीन लगने के बाद वरिष्ठ नागरिकों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। जिसमें कायमगंज सीएचसी में पहले दिन गुरुवार को वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन दी गई। बताया गया कि इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों को आधार कार्ड या आयु प्रमाण वाले अन्य पहचान पत्र से पंजीकरण कराने के बाद ओटीपी नंबर आता है। साथ ही चयनित तिथि व स्थल की सूचना के साथ टीकाकरण किया जाता है। इसी श्रृंखला में एएनएम मीरा वर्मा, प्रिया यादव, अर्चना, मधु व नीरू की टीम ने वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाई। प्रतिरक्षण अधिकारी रामनरेश के अनुसार आज 25 वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगी। वैक्सीन लगने के बाद सभी को आधा घंटा तक निगरानी कक्ष में बैठाया गया।

84 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगी

नवाबगंज : सीएचसी में 94 स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा बहुओं को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। एएनएम शिवानी ने गांव नगला मुकुट निवासी आंगनबाड़ी कार्यक‌र्त्री मिथलेश को पहला व गांव जोगपुर निवासी आंगनबाड़ी कार्यक‌र्त्री सरोज सिंह को दूसरी डोज लगाई। शाम तक 94 में से 84 लोगों वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। इसके साथ ही पूर्व में छूटे हुए लाभार्थियों में से चार व 60 वर्ष से ऊपर के दो लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सभी को आधा घंटा निगरानी में रखा गया।

सीएचसी शमसाबाद में 65 वर्ष से ऊपर के शिक्षक लालता प्रसाद को एएनएम ने वैक्सीन लगाई। हेल्थ वर्कर को दूसरी डोज लगवाने के लिए चिकित्सा प्रभारी ने लाइन लगवाई। चिकित्सा प्रभारी डॉ. धन सिंह ने बताया 113 हेल्थ वर्करों में 104 लोगों ने वैक्सीन लगाई गई। नए रजिस्ट्रेशन कराकर 19 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

chat bot
आपका साथी