ट्रेन व रोडवेज बस से आने वालों की होगी कोरोना जांच

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:55 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:55 PM (IST)
ट्रेन व रोडवेज बस से आने वालों की होगी कोरोना जांच
ट्रेन व रोडवेज बस से आने वालों की होगी कोरोना जांच

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसी के मद्देनजर अब स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बाहर से ट्रेन व रोडवेज बसों द्वारा आने वालों की कोरोना जांच करेगा।

तीसरी लहर की आशंका को देखकर स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है। शासन ने अन्य प्रदेशों से ट्रेन से आने वालों की जांच कराने के आदेश दिए हैं। ताकि जांच के दौरान संक्रमण की पुष्टि हो सके। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो संबंधित से अन्य लोगों से उन्हें अलग रखा जा सके। इससे अन्य लोगों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सकता है। जांच संबंधित आदेश मिलने पर सीएमओ डा. सतीश चंद्रा ने चिकित्सकों को टीम के साथ जांच करने आदेश जारी किए हैं। सीएमओ ने बताया कि ट्रेन के आने की समय सारिणी से टीम वहां पर पहुंचकर जांच करेगी। रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टैंड व कायमगंज में जांच कराने की जिम्मेदारी दी गई है। एक नजर

स्थान - टीम - प्रभारी चिकित्सक

रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद - नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट 1 - डा. मोहित यादव

रोडवेज बस स्टैंड - सिविल अस्पताल लिजीगंज की टीम - डा. आरिफ सिद्दीकी

रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ - नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट 2 - डा. शेखर देव।

बस स्टैंड कायमगंज - सीएचसी कायमगंज - डा. शिवप्रकाश

chat bot
आपका साथी