कोरोना की मुख्य खबर) कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़ी

- 36 हुए ठीक 13 निकले पॉजिटिव - संक्रमण से अधेड़ की सैफई में मौत जागरण संवाददाता फ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 10:25 PM (IST)
कोरोना की मुख्य खबर) कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़ी
कोरोना की मुख्य खबर) कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़ी

- 36 हुए ठीक, 13 निकले पॉजिटिव

- संक्रमण से अधेड़ की सैफई में मौत

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोग तेजी से स्वस्थ होने लगे हैं। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 13 लोग पॉजिटिव निकले तो वहीं 36 लोगों ने कोरोना से जीत हासिल कर ली। अब तक 3481 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं एक अधेड़ की संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई। अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 3771 पहुंच गई है। 237 लोगों का इलाज जारी है। कायमगंज ब्लाक के गांव कुआंखेड़ा निवासी 52 वर्षीय ग्रामीण का सैफई मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। वह शुगर आदि रोगों से भी ग्रसित थे। अब मरने वालों की संख्या 53 हो गई है।

सेंट्रल जेल का एक और कैदी संक्रमित हो गया। जहानगंज निवासी तीन और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें कि यहां पर बुखार से कई लोग घिरे हुए हैं। बढ़पुर ब्लाक के गांव हाता घनघोर खां निवासी वृद्ध महिला, कादरीगेट निवासी महिला भी संक्रमण की चपेट में आ गई है। मन्नीगंज निवासी व्यापारी, कुइंयाबूट निवासी वृद्ध, किराना बाजार निवासी युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कमालगंज ब्लाक के गांव पकरिया निवासी अधेड़, हब्बूपुर, चमन नगला, हरदेव नगला, सुभाष नगर निवासी चार लोग भी संक्रमित हो गए। मोहम्मदाबाद ब्लाक के गांव खिरियामुकुंद निवासी अधेड़, नवाबगंज ब्लाक के गांव दर्शनी निवासी महिला, कायमगंज ब्लाक के कटरा रहमत खां व शंकर नगला निवासी दो अधेड़ भी चपेट में आ गए।

chat bot
आपका साथी