कोच के रिन्यूवल में फिर कोरोना का रोड़ा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में करीब एक साल से ज्यादा समय हो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:41 PM (IST)
कोच के रिन्यूवल में फिर कोरोना का रोड़ा
कोच के रिन्यूवल में फिर कोरोना का रोड़ा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में करीब एक साल से ज्यादा समय हो गया है और खिलाड़ी बिना कोच के ही प्रशिक्षण ले रहे हैं। उम्मीद थी कि खेल निदेशालय अप्रैल के अंत में कोच का रिन्यूवल कर देगा, लेकिन कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से फिर रिन्यूवल अटक गया है। यही हाल रहा तो स्टेडियम में अभ्यास पर भी विभाग रोक लगा सकता है।

स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में आउटडोर व इंडोर खेलों में अभ्यास के लिए लगभग 350 खिलाड़ी पंजीकृत हैं। स्टेडियम में एकमात्र कुश्ती के स्थायी कोच कर्मवीर सिंह की तैनाती है। इसके अलावा संविदा पर सर्वेंद्र सिंह की वेटलिफ्टिग, मोहम्मद अनवर हॉकी, सहवर अली खान बॉक्सिग व गौरव पाराशर एथलेटिक्स खेल प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त थे। 31 मार्च 2020 को इन सभी का रिन्यूवल होना था, लेकिन इससे पहले लॉकडाउन लगने से इनका रिन्यूवल लटक गया। कोरोना की रफ्तार थमने के बाद खेल निदेशालय ने अप्रैल 2021 में रिन्यूवल के निर्देश दिए थे, जिसकी प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच कोरोना की दूसरी लहर से हालात फिर बिगड़ गए और रिन्यूवल प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। प्रशिक्षकों का रिन्यूवल न होने के चलते करीब एक साल से खिलाड़ी बिना कोच के ही स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते कोचों के रिन्यूवल की प्रक्रिया खेल निदेशालय से रोक दी गई है। अगर कोरोना की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रही तो फिर से स्टेडियम में खिलाड़ियों के अभ्यास पर रोक लगाई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी