कोरोना ने बढ़ाया नीबू और संतरा का मोल

- सेब केला और अंगूर की कीमतों में भारी इजाफा - थोक और फुटकर के भावों में नहीं ज्याद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:57 PM (IST)
कोरोना ने बढ़ाया नीबू और संतरा का मोल
कोरोना ने बढ़ाया नीबू और संतरा का मोल

- सेब, केला और अंगूर की कीमतों में भारी इजाफा

- थोक और फुटकर के भावों में नहीं ज्यादा अंतर जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना के दौर में विटामिन सी का अच्छे स्त्रोत माने जाने वाले नीबू और संतरे के दाम आसमान छूने लगे हैं। यहां की मंडियों में नीबू और संतरा 130 रुपये किलो से ऊपर हैं। सेब और केला व अंगूर की कीमतें भी बढ़ गईं हैं। उसका कारण नवरात्र का फलाहार है।

कोरोना ने नीबू और संतरे की कीमतें बढ़ा दी हैं। दुकानदारों का कहना है कि इन दोनों चीजों का पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार उत्पादन कम हुआ है। अचानक कोरोना का प्रकोप बढ़ा तो इन फलों की डिमांड बढ़ी। जाहिर है कि बाजार में दामों में इजाफा होना। ऐसे में जमाखोरों ने भी स्टाक करना शुरू कर दिया है। बाजार में कागजी नीबू की कीमत 120 रुपये से 130 रुपये तक हैं। हालांकि नीबू का विकल्प खट्टा 50 से 60 रुपये प्रति किलो है। यही कारण है नीबू पांच रुपये प्रति नग फुटकर में बिक रहा है। यही हाल संतरा का है। थोक में 125 रुपये से 130 रुपये में है। फुटकर में 140 रुपये प्रति किलो बिक्री हो रही है। इधर नवरात्र के कारण फलाहार में प्रयोग होने वाले फल सेब, अंगूर और केला के दाम भी बढ़ गए हैं। फुटकर बाजार में अंगूर 60 रुपये से लेकर 80 रुपये तक में हैं। थोक में यह करीब 18 किलो की पेटी 11 सौ रुपये की है। फुटकर बाजार में फलों के दाम

सेब - 140

अनार - 145

संतरा - 130

अंगूर - 60

केला - 50 दर्जन

कीवी - 40 रुपये प्रति नग

chat bot
आपका साथी