तीन माह में ही दगा दे गया 25 लाख का कांपेक्टर

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शहर में स्वच्छता अभियान का हाल यह है कि तीन माह पहले खरीदा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:23 PM (IST)
तीन माह में ही दगा दे गया 25 लाख का कांपेक्टर
तीन माह में ही दगा दे गया 25 लाख का कांपेक्टर

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर में स्वच्छता अभियान का हाल यह है कि तीन माह पहले खरीदा गया 25 लाख रुपये कीमत का कांपेक्टर 15 दिन से खराब खड़ा है। इससे पहले भी एक नया कांपेक्टर तीन साल तक नगरपालिका स्टोर में खड़ा रहा था। पूर्व में खरीदे गए करीब साढ़े तीन सौ कूड़ेदान गल चुके हैं। पालिका ने अब फिर सौ नए कूड़ेदान का आर्डर दिया है, जिसमें कुछ आ गए हैं।

नगरपालिका परिषद ने स्वच्छता अभियान के तहत तीन साल पहले एक कांपेक्टर खरीदा था जो लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों के आदेश पर चलाया गया। उसी दौरान तीन अन्य कांपेक्टर भी खरीदे गए थे। जिनमें एक कांपेक्टर खराब हो गया। एक कांपेक्टर की कीमत 25 लाख रुपये से अधिक है। कांपेक्टर के खराब हो जाने से कूड़ा उठाने में दिक्कत हो रही है। कांपेक्टर कूड़े को दबा देता है, जिससे उसमें अधिक कूड़ा संकलित हो जाता है। ट्रैक्टर ट्राली से कूड़ा उठाने में कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। पूर्व जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगरपालिका स्टोर के सामने जमा गल चुके कूड़ेदानों की नीलामी करने के लिए कहा था, लेकिन नीलामी अभी तक नहीं हो पाई। सौ नए कूड़ेदान और मंगाए जा रहे हैं। अधिशासी अधिकारी रविद्र कुमार ने बताया कि कांपेक्टर की खरीद उनके आने से पहले की गई थी। खराब कांपेक्टर को सही कराने के लिए संबंधित कंपनी को बता दिया गया है। वह अभी गारंटी में है। 50 कूड़ेदान की सप्लाई मिल गई है, जिन्हें विभिन्न स्थानों पर रखवाया जाएगा। 50 अन्य कूड़ेदान भी शीघ्र ही आने की उम्मीद है। इससे गली-मोहल्लों में लोग कूड़ा फेंकने के बजाय कूड़ेदान में ही डाल सकेंगे।

chat bot
आपका साथी