नालों की सफाई का अभियान तेज, ईओ ने लिया जायजा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद मानसून आने की आहट मिलने लगी है। इसी के साथ नगरपालिका परिषद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:09 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:09 PM (IST)
नालों की सफाई का अभियान तेज, ईओ ने लिया जायजा
नालों की सफाई का अभियान तेज, ईओ ने लिया जायजा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मानसून आने की आहट मिलने लगी है। इसी के साथ नगरपालिका परिषद ने शहर के नालों की सफाई का अभियान तेज कर दिया है। कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। अधिशासी अधिकारी ने शनिवार को स्वयं सफाई अभियान का निरीक्षण कर कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए।

बारिश के मौसम में हर साल सर्वाधिक समस्या तलैया फजल इमाम से शुरू होकर लालगेट, गंगानगर, छावनी की ओर जाने वाले नाले पर होती है। यह नाला अभी चोक है। शनिवार को पोकलैंड मशीन लगाकर नाले की सफाई का काम शुरू कराया गया। ट्रैक्टर ट्राली लगाकर साथ में कूड़ा भी उठाया जा रहा है, जिससे कूड़ा दोबारा नाले में न जा सके। इस नाले के चोक होने पर तलैया फजल इमाम, मदारबाड़ी व रेटगंज में जलभराव होता है। इसके अलावा पलरिया, लकूला, रकाबगंज, भीकमपुरा आदि नालों पर भी कर्मचारियों को लगाया गया है। अधिशासी अधिकारी रविद्र कुमार ने बताया कि 26 नाले चिह्नित हैं, जिन पर हर हाल में 10 दिन के अंदर प्रथम चरण की सफाई की जाएगी। वह स्वयं अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं। सफाई नायकों से प्रतिदिन हुए काम की रिपोर्ट ली जा रही है। जलभराव की समस्या से निजात के लिए हर कीमत पर प्रयास चल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी