चिकित्सक के आवास में फेंकी दवा किट में क्लीनचिट

संवाद सूत्र मोहम्मदाबाद चिकित्सक के आवास परिसर और छत पर दवाओं के फेंक दी गईं। इसका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:49 PM (IST)
चिकित्सक के आवास में फेंकी दवा किट में क्लीनचिट
चिकित्सक के आवास में फेंकी दवा किट में क्लीनचिट

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : चिकित्सक के आवास परिसर और छत पर दवाओं के फेंक दी गईं। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। सीएमओ के निर्देश पर जांच करने पहुंची टीम ने सभी क्लीनचिट दे दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बने चिकित्साधिकारी के आवास और छत पर कोरोना किट में शामिल दवाएं पड़ी नजर आईं। इसका वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि वीडियो की पुष्टि 'जागरण' नहीं करता। मामला सीएमओ के संज्ञान में आया तो उन्होंने एसीएमओ डा. सर्वेश यादव, डिप्टी सीएमओ डा. राजीव शाक्य को जांच के लिए भेजा। दो घंटे चली जांच के बाद एसीएमओ ने बताया कि वायरल हुआ वीडियो 17 मई का है। जब कोरोना चरम पर था, तब सीएचसी पर एल-2 हास्पिटल बनाने की तैयारी की गई थी। अस्पताल के आवासों की छत पर निगरानी समिति को देने के लिए कोरोना किट दी तैयार की गई थी। उस समय बारिश होने के कारण किट को चिकित्सक के आवास के पास रखवा दी गई होगी। टीम ने सभी को क्लीनचिट दे दी। हालांकि दवा फेंकने के मामले में टीम बचती नजर आई।

chat bot
आपका साथी