सिटी मजिस्ट्रेट के पेशकार के भाई समेत दो की गई जान

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना संक्रमण से सिटी मजिस्ट्रेट के पेशकार के भाई और एक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:59 PM (IST)
सिटी मजिस्ट्रेट के पेशकार के भाई समेत दो की गई जान
सिटी मजिस्ट्रेट के पेशकार के भाई समेत दो की गई जान

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना संक्रमण से सिटी मजिस्ट्रेट के पेशकार के भाई और एक लिपिक के भाई की मौत हो गई। वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव शाक्य के भाई डॉ. संजीव शाक्य संक्रमण से जंग हार गए। उनका आगरा में इलाज चल रहा था।

सिटी मजिस्ट्रेट के पेशकार अजय कुमार के भाई विगत दिनों कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके अलावा कलेक्ट्रेट के एक लिपिक के भाई ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा फतेहगढ़ स्थित एल-2 हॉस्पिटल में भर्ती पांच मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को किसी की मौत नहीं हुई है। सीएमओ डॉ. वंदना सिंह के मुताबिक सोमवार को 80 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस समय 970 एक्टिव मरीज हैं। जब कि 46 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। मृतकों की संख्या 131 है। उधर शहर के मोहल्ला पुराना कोठा पार्चा निवासी वृद्ध, जेएनवी रोड निवासी किशोर, टीचर्स कालोनी निवासी युवक, बढ़पुर निवासी महिला समेत दो लोग संक्रमण की चपेट में आ गए। सातनपुर पट्टी निवासी युवक, लोहाई रोड निवासी दो लोग, भोलेपुर निवासी युवक, पांचालघाट निवासी युवक भी संक्रमित हो गया। सिधी कालोनी निवासी दो लोग, बजरिया निवासी अधेड़, कैनरा बैंक का कर्मचारी भी संक्रमण की जद में आ गया। पक्कापुल निवासी महिला, रकाबगंज निवासी युवक, सेठ गली निवासी महिला, रेलवे कालोनी निवासी युवती, राजन नगला निवासी महिला भी संक्रमण की जए में आ गई। मेमरान निवासी दो लोग, दुर्गा कालोनी निवासी दो लोग संक्रमित हो गए। आवास विकास कालोनी निवासी सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट अकलीम की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मोहम्मदाबाद ब्लाक में 13, राजेपुर ब्लाक में तीन, शमसाबाद ब्लाक में 12 ग्रामीण की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

chat bot
आपका साथी