वारंट तालीम न कराने में फंसे शहर कोतवाल

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शहर कोतवाली के एक मुकदमे में मुहल्ला जटवारा निवासी नरेश ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 05:24 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 05:24 PM (IST)
वारंट तालीम न कराने में फंसे शहर कोतवाल
वारंट तालीम न कराने में फंसे शहर कोतवाल

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर कोतवाली के एक मुकदमे में मुहल्ला जटवारा निवासी नरेश बाथम उर्फ कल्लू हलवाई के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित को वारंट तामील नहीं कराए, जिससे न्यायालय के आदेश की अवहेलना हुई। इस संबंध में कई बार विभिन्न आदेश जारी किए गए। इसके बावजूद कोतवाली प्रभारी ने रुचि नहीं ली। इस मामले में न्यायिक दंडाधिकारी अखिल कुमार ने शहर कोतवाल को न्यायालय में 24 नवंबर को उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। अवगत कराना है कि कादरीगेट निवासी रत्नेश मिश्र ने अपने भतीजे के विवाद में कल्लू हलवाई को काम कराने के लिए आठ हजार रुपये दिए थे। कल्लू ने न तो काम किया न रुपये वापस किए।

chat bot
आपका साथी