मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग से 'ई-एपिक' की सौगात

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद अब ई-आधार की तर्ज पर निर्वाचन आयोग ने ई-एपिक की व्यवस्था शुरू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:17 PM (IST)
मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग से 'ई-एपिक' की सौगात
मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग से 'ई-एपिक' की सौगात

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अब ई-आधार की तर्ज पर निर्वाचन आयोग ने 'ई-एपिक' की व्यवस्था शुरू की है। आयोग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को इसे लांच किया जाएगा। नई व्यवस्था में वोटर अब सीधे मोबाइल पर ही अपना 'ई-एपिक' डाउनलोड कर सकेंगे और प्रिट भी करा सकेंगे।

मतदान के दिन वोटर-आईडी कार्ड के लिए होने वाली मशक्कत किसी से छिपी नहीं है। मतदान के लिए पहचान पत्र के अभाव में पोलिग बूथ पर विवाद भी सामान्य बात हैं। इसी के मद्देनजर अब निर्वाचन आयोग ने नई व्यवस्था शुरू की है। अब लोग सीधे अपने मोबाइल पर ही 'ई-एपिक' डाउनलोड कर सकेंगे। इसका सत्यापन हो सकेगा और यह सर्वमान्य भी होगा।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि 'ई-एपिक' की शुरुआत राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 25 जनवरी 2021 से की जाएगी। 25 से 31 जनवरी तक केवल हालिया पुनरीक्षण में शामिल हुए नवीन मतदाता इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे। इसके बाद एक फरवरी से सभी मतदाता अपना ई-एपिक डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए निर्वाचन आयोग के मतदाता पोर्टल या एनवीएस पोर्टल पर उपलब्ध लिक पर क्लिक करना होगा। ई-एपिक में दो क्यू आर कोड होंगे। एक में फोटो और जनसांख्यिकी डाटा तो दूसरे में वोटर लिस्ट क्रम संख्या, भाग संख्या के अलावा वोटर का नाम और पता आदि होगा।

chat bot
आपका साथी