व्यक्तिगत स्पर्धा में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने दिखाया दमखम

संवाद सूत्र नवाबगंज ब्लाक परिसर में स्थित स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शनिवार परिषदीय विद्यालयों के ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:28 PM (IST)
व्यक्तिगत स्पर्धा में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने दिखाया दमखम
व्यक्तिगत स्पर्धा में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने दिखाया दमखम

संवाद सूत्र, नवाबगंज : ब्लाक परिसर में स्थित स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शनिवार परिषदीय विद्यालयों के बच्चो की ब्लाक स्तरीय व्यक्तिगत स्पर्धाओं का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला व व्यायाम शिक्षक मनीष यादव ने कराया। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने खेलकूद में दमखम दिखाया।

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में सूरजभान प्रथम, अनुराग द्वितीय, अंकुल तृतीय, 100 मीटर में दीपक प्रथम, अर्पित द्वितीय, अनुराग तृतीय, 200 मीटर में दीपक प्रथम, अनुराग द्वितीय व अंबेश तृतीय रहे। 400 मीटर में अंकुल प्रथम, अंबेश द्वितीय, अमन तृतीय, लंबी कूद में सूरजभान प्रथम, दीपक द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में 50 मीटर में काव्या प्रथम, काजल द्वितीय, राधिका तृतीय व 100 मीटर में इक्षा प्रथम, विनीता द्वितीय, निधि तृतीय रहीं। 200 मीटर में विनीता प्रथम, काव्या द्वितीय, रेशमा तृतीय और 400 मीटर में इक्षा प्रथम, काजल द्वितीय, संध्या तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद में काव्या प्रथम व राधिका द्वितीय रही। उच्च प्राथमिक वर्ग बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में आलोक प्रथम, अनुज द्वितीय, आस्तिक तृतीय, 200 मीटर में आलोक प्रथम, अनुज द्वितीय, अनुज कुमार तृतीय, 400 मीटर में आस्तिक प्रथम, आलोक द्वितीय, अनुज तृतीय, 600 मीटर में अनुज प्रथम, आस्तिक द्वितीय, अभिशेक तृतीय रहे। लंबी कूद में अनुज कुमार प्रथम व सनी द्वितीय रहे। चक्का फेंक में सनी पाल प्रथम, अनुज कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में वंदना प्रथम, शिवांकी द्वितीय, रेशमा तृतीय व 200 मीटर में वंदना प्रथम, दीप शिखा द्वितीय, शुभी तृतीय, 400 मीटर में प्रांशी प्रथम, दीक्षा द्वितीय, शिवांकी तृतीय व 600 मीटर में प्रांशी ने बाजी मारी। लंबी कूद में उमा कश्यप प्रथम व शिवांकी द्वितीय स्थान पर रही। चक्का फेंक में अंजली ने बाजी मारी। राजीव राजपूत, राजवीर सिंह, आकांक्षा, आशुतोष कुमार, सुरेंद्र, अतेंद्र सिंह, विजय प्रताप, अतुल, पूजा पाल, नितिन, भूपेंद्र आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी