विधायक की शिकायत पर लखनऊ से जांच को पहुंचे मुख्य अभियंता

संवाद सूत्र संकिसा अंतरराष्ट्रीय ख्याति के बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में विकास कार्यों में लापरवाह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 08:38 PM (IST)
विधायक की शिकायत पर लखनऊ से जांच को पहुंचे मुख्य अभियंता
विधायक की शिकायत पर लखनऊ से जांच को पहुंचे मुख्य अभियंता

संवाद सूत्र, संकिसा : अंतरराष्ट्रीय ख्याति के बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में विकास कार्यों में लापरवाही व मनमानी के मामले में क्षेत्रीय विधायक सुशील शाक्य ने विधानसभा की आश्वासन समिति की बैठक के दौरान शिकायत की थी। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ से लोक निर्माण विभाग के एक मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम ने यहां पहुंच कर संकिसा-नीबकरोरी मार्ग की जांच की। इस दौरान अमानक निर्माण देख ठेकेदार की मौके पर ही क्लास लगाई गई। संकिसा से नीबकरोरी सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। जिस पर ठेकेदार द्वारा काम कराया जा रहा है। सोमवार को पीडब्ल्यूडी टीम ने राजेंद्र नगर, हमीरखेड़ा व पखना चौराहे पर निर्माण स्थलों पर सड़क खुदवाकर गुणवत्ता देखी। मौके पर मौजूद ठेकेदार शिवकांत से कहा कि सीमेंट और गिट्टी का मिश्रण अमानक है। इस पर ठेकेदार ने कहा कि जहां पर मशीन द्वारा मिश्रण किया जा रहा है, उसको मौके पर देख लीजिए। अधिशाषी अभियंता ने कहा कि आज तो उनके सामने ही मिश्रण डालकर दिखाओ। यह नजारा देख अधिशासी अभियंता विजेंद्र कुमार चौधरी मुंह छिपाते दिखे। निरीक्षण के बाद डाक बंगले में कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। वह आफीशियल विजिट का बहाना कर निरीक्षण भवन के दूसरे गेट से निकल गए। हालांकि लखनऊ से आई टीम अपने साथ सड़क निर्माण सामग्री को तीन बोरियों में भरकर साथ अपने साथ ले गई। टीम का नेतृत्व कर रहे मुख्य अभियंता ने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट प्रमुख अभियंता को देंगे। क्षेत्रीय विधायक सुशील शाक्य ने बताया कि वह सदन की आश्वासन समिति के सदस्य हैं। उन्होंने संकिसा के विकास कार्यों के बारे में लापरवाही व मनमानी का मुद्दा विगत छह अक्टूबर को हुई बैठक में उठाया था। उन्होंने बताया कि संकिसा से अचरा, कायमगंज, कंपिल से अटैना पुल तक जाने वाली सड़क छह माह में पूर्ण होनी थी। डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुका है। अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है। संकिसा में फुटपाथ अभी से धसकने लगा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का काम कर अधिकारी सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी