उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर छठ पूजा का किया समापन

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद आस्था के महापर्व छठ पूजा के अंतिम दिन पांचाल घाट पहुंचकर व्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 05:43 PM (IST)
उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर छठ पूजा का किया समापन
उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर छठ पूजा का किया समापन

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : आस्था के महापर्व छठ पूजा के अंतिम दिन पांचाल घाट पहुंचकर व्रतियों ने उगते हुए सूर्य देव को अ‌र्घ्य दिया। पूजन के बाद व्रतियों ने प्रसाद खाकर व्रत का पारायण किया। इसके साथ ही चार दिवसीय छठ पूजन का समापन हो गया। समापन अवसर पर लोगों का उत्साह देखते ही बना। इस दौरान बच्चों ने जमकर आतिशबाजी छुड़ाई।

छठ पूजा पर 36 घंटे निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओं का गुरुवार तड़के ही पांचाल घाट स्थित सीढ़ी नंबर एक पर पहुंचना शुरू हो गया। सूर्योदय से पहले महिलाओं ने पूजन की तैयारी शुरू की। बालू में गन्ना गाड़कर सूप में नाशपाती, गन्ना, खीर, केला, मिठाई आदि रखा। इसके बाद दीपक जलाया। इस दौरान महिलाएं भजन भी गाती रहीं। जैसे ही सूर्य की पहली किरण फूटी तो महिलाओं ने गंगा नदी में जाकर विधि-विधान से पूजन कर सूर्य देव को अ‌र्घ्य दिया और संतान प्राप्ति व सुख-समृद्धि की कामना की। पूजन के बाद व्रतियों ने प्रसाद (चावल-गुड़ से बनी खीर) खाकर व्रत खोला। महिलाओं ने बड़ों व बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इसके साथ ही चार दिवसीय छठ पूजन का समापन हो गया। इस दौरान बच्चों ने जमकर आतिशबाजी छु़ड़ाई। पूर्वांचल विकास समिति के अध्यक्ष केदार शाह ने बताया कि मान्यता है कि विधि-विधान से छठ पूजा करने और सूर्य देव को अ‌र्घ्य देने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कार्यक्रम स्थल को मेला श्री रामनगरिया समिति की ओर से गुब्बारों, फूलों व झालरों से भव्यता के साथ सजाया गया था। इस अवसर पर डा. शमीम अहमद, रामबाबू शाह, ओमकारनाथ, प्रकृति देव पांडेय, मनोज कुमार, शोभा देवी, सुनीता कटियार, बीबी सिंह, एनडी प्रसाद व पीके झा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी