ठंड लग जाने से रसोइया की स्कूल में मौत

संवाद सहयोगी कायमगंज प्राथमिक विद्यालय में ड्यूटी पर आई रसोइया की ठंड लग जाने से स्कूल मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:53 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:53 PM (IST)
ठंड लग जाने से रसोइया की स्कूल में मौत
ठंड लग जाने से रसोइया की स्कूल में मौत

संवाद सहयोगी, कायमगंज : प्राथमिक विद्यालय में ड्यूटी पर आई रसोइया की ठंड लग जाने से स्कूल में मौत हो गई। इससे स्वजनों में कोहराम मच गया।

गांव नरैनामऊ के प्राथमिक स्कूल में 58 वर्षीय शीतला देवी रसोइया के तौर पर तैनात थीं। स्कूल बंद होने के बावजूद कर्मचारियों को ड्यूटी पर जाना होता है। स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रियंका गंगवार ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह स्कूल आईं। कड़ाके की सर्दी तो थी ही, इसलिए लकड़ियां एकत्र कर वह आग जला रहीं थी। तभी गश खाकर गिर पड़ीं। फोन कर उनके परिवार को सूचना दी, तो उन्हें सीएचसी ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार वाले उनके शव को स्कूल में ही ले आए। बताया गया कि उनके पुत्र 38 वर्षीय यादराम की करीब 15 दिन पहले ही मौत हुई है। एक पुत्र नेमकुमार हैं। गांव की निवर्तमान प्रधान के पति विपुल राठौर ने तहसील कार्यालय में सूचना दी। इस पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जांच में पता लगा कि शीतला देवी के परिवार का मकान है, बिस्तर कपड़ों का भी अभाव नहीं था। इसलिए निर्धनता व अभाव के कारण ठंड नहीं लगी। सामान्य तौर पर ठंड लगी होगी, जिसके लिए उन्हें पोस्टमार्टम कराने को कहा गया, लेकिन परिवार के लोग इसके लिए राजी नहीं हुए। प्रधान के पति ने कहा कि शीतला अपने घर की कमाऊ सदस्य थीं, इसलिए उनके परिवार को पारिवारिक योजना का लाभ दिया जाए।

chat bot
आपका साथी