मौसम में बदलाव, बढ़ रहे बुखार के मरीज

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद मौसम में आ रहे बदलाव से लोग विभिन्न रोगों की चपेट में आ रहे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:55 PM (IST)
मौसम में बदलाव, बढ़ रहे बुखार के मरीज
मौसम में बदलाव, बढ़ रहे बुखार के मरीज

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मौसम में आ रहे बदलाव से लोग विभिन्न रोगों की चपेट में आ रहे हैं। इन दिनों लोहिया अस्पताल में मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है। एक मात्र फिजीशियन के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है। करीब एक पखवारा से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी बरसात से सर्दी बढ़ जाती है तो कभी धूप निकलने से गर्मी हो जाती है। इसके चलते बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आम दिनों में जहां लोहिया अस्पताल में 400 से 450 मरीज आते थे, लेकिन इन दिनों रोजाना मरीजों की संख्या 700 से 800 पहुंच रही है। सोमवार को लोहिया अस्पताल में 800 मरीजों के पर्चे बनाए गए। फिजीशियन डा.अशोक कुमार के कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन लगी रही। सबसे ज्यादा मरीज बुखार के आए। इसके साथ ही खून की जांच कराने के लिए पैथालाजी में भी भीड़ लग रही है। एक सप्ताह के अंदर मलेरिया व टायफाइड की 586 जांच हुईं, जिसमें 185 मरीज निकले। सीएमएस डा. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि बुखार के मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है। इसे देखते हुए पैथालाजी शाम चार बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

जांच पहले कराने को लेकर भिड़ी महिलाएं

पैथालाजी लैब में खून की जांच कराने के लिए सोमवार को मरीजों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान पहले जांच कराने को लेकर दो महिलाओं के बीच विवाद होने लगा। मामला बढ़ने पर दोनों महिलाओं में हाथापाई हो गई। जैसे-तैसे मौजूद लोगों ने महिलाओं को अलग किया। वहीं भीड़ के चलते दो लोग गश खाकर गिर पड़े, जिन्हें पानी डालकर होश में लाया गया। कई मरीज ब्लड जांच के लिए देर होने पर जमीन पर ही बैठ गए। शहर कोतवाली के मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी मुन्ना अपनी दस वर्षीय बेटी सलोनी की खून की जांच कराने आए थे, लेकिन देर होने पर उसे जमीन पर लिटा दिया।

chat bot
आपका साथी