आधा घंटा देर से शुरू हुई सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाईस्कूल सामाजिक वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:23 PM (IST)
आधा घंटा देर से शुरू हुई सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा
आधा घंटा देर से शुरू हुई सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाईस्कूल सामाजिक विषय की अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा आधा घंटा देर से शुरू हुई। इसको लेकर अभिभावक परेशान हुए।

मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल विषय की परीक्षा सुबह 11.30 से एक बजे तक होनी थी। परीक्षा खत्म होने के समय पर अभिभावक अपने-अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए, लेकिन जब स्कूल की छुट्टी नहीं हुई तो वह परेशान हो गए। जानकारी करने पर पता चला कि परीक्षा आधा घंटा देर से शुरू हुई है। केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य आरसी पांडेय ने बताया कि प्रश्नपत्र आधा घंटा देर से डाउनलोड हुआ, जिसके चलते परीक्षा में देरी हुई। उन्होंने बताया कि उनके यहां हाईस्कूल के 365 छात्रों ने परीक्षा दी। पहली बार अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं सीबीएसई बोर्ड करवा रहा है। परीक्षा 27 दिसंबर को समाप्त होंगी। स्कूल में ही मूल्यांकन कर नंबर सीबीएसई बोर्ड को भिजवा दिए जाएंगे। ब्लू वेल के प्रधानाचार्य मनोज गुराह ने बताया कि उनके यहां हाईस्कूल के 246 बच्चे हैं। सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट से देर से प्रश्नपत्र डाउनलोड होने के चलते परीक्षा आधा घंटा देर से शुरू हुई। गौरतलब है कि जिले में 23 सीबीएसई विद्यालय हैं।

chat bot
आपका साथी