दुकान में आग लगने से नकदी और सामान जला

संवाद सहयोगी कायमगंज पूजा के लिए जलाए गए दीपक की लौ से शाम को भवन निर्माण सामग्री की दुका

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:23 PM (IST)
दुकान में आग लगने से नकदी और सामान जला
दुकान में आग लगने से नकदी और सामान जला

संवाद सहयोगी, कायमगंज : पूजा के लिए जलाए गए दीपक की लौ से शाम को भवन निर्माण सामग्री की दुकान में आग लग गई। जिससे नकदी सहित हजारों का सामान जल कर नष्ट हो गया।

कायमगंज क्षेत्र के गांव नगला पती निवासी अवनींद्र सिंह की भवन निर्माण सामग्री की दुकान अचरा मार्ग पर गांव शिवरई मठ के पास है। शनिवार देर शाम दुकान बंद होने से पहले पूजा का दीपक जलाया गया। दीपक जलता छोड़ दुकान बंद कर दी गई। रात में चूहे की उछलकूद या किसी अन्य कारण से जलता दीपक काउंटर पर गिरा, जिससे आग लग गई। लकड़ी के काउंटर व दुकान में रखे पीवीसी पाइप तथा अन्य ज्वलनशील सामान ने शीघ्र आग पकड़ ली। बंद दुकान से लपटें व धुआं उठता देख आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें मोबाइल से सूचना दी। दुकानदार ने किसी तरह शटर खोल पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। सूचना पर 112 पुलिस पहुंची। पंपिग सेट चलाकर आग पर काबू पाया गया। दुकानदार ने बताया कि आग बुझ जाने के बाद दमकल वाहन भी पहुंचा था। दुकानदार के मुताबिक काउंटर में रखे बिक्री के 55 हजार रुपये व पीवीसी पाइप आदि सामान जल गए हैं।

chat bot
आपका साथी