यूपी बोर्ड परीक्षा में छह फीट की दूरी पर बैठेंगे परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोविड-19 के कारण इस सत्र में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:13 PM (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षा में छह फीट की दूरी पर बैठेंगे परीक्षार्थी
यूपी बोर्ड परीक्षा में छह फीट की दूरी पर बैठेंगे परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोविड-19 के कारण इस सत्र में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा का नजारा बदला हुआ होगा। प्रत्येक परीक्षार्थी छह-छह फिट की दूरी पर बैठेगा। इसलिए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या में इजाफा होगा। क्योंकि पिछले सत्र से इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में छात्र संख्या भी अधिक है और परीक्षार्थियों के बीच दूरी भी बढ़ा दी गई। इसके लिए शासन से सभी कालेजों से कई बिदुओं पर सूचनाएं मांगी हैं।

कोरोना महामारी को लेकर इस बार संभावित अप्रैल में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं हो सकती हैं। इस बार परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का भी पालन करवाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आदेश दिए हैं परीक्षा केंद्रों पर इस बार छह-छह फीट की दूरी पर परीक्षार्थियों को बैठाया जाए। इस आदेश से इस बार परीक्षा केंद्र बढ़ जाएंगे। वर्ष 2020 में जहां 61 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई थी तो इस बार करीब 70 से 75 परीक्षा केंद्र बनने की उम्मीद है। पिछली साल की अपेक्षा इस वर्ष छात्र भी अधिक पंजीकृत हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के आदेश पर डीआइओएस ने कॉलेजों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी मांगी है। उन्होंने प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर कहा कि परीक्षा केंद्र पर प्रयोगशाला कक्ष, पुस्तकालय, प्रधानाचार्य व स्टॉफ कक्ष में परीक्षा न कराएं। परीक्षा केंद्र के चारों ओर सुरक्षित चहारदीवारी हो और मुख्य प्रवेश द्वार पर लोहे का गेट लगा हो। विद्यालय के संपर्क मार्ग की दूरी दस फीट से कम न हो। स्ट्रांग रूम में दो लोहे की डबल लॉक अलमारियां मौजूद रहें और बिजली की स्थायी व्यवस्था के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था भी रहे। अग्निशमन यंत्र क्रियाशील रखें। पर्याप्त फर्नीचर, शुद्ध पेयजल, शौचालय की व्यवस्था हो। सभी कक्षों में दोनों ओर वॉयस रिकार्डरयुक्त सीसीटीवी कैमरे व रिकार्डिंग के लिए डीवीआर, जिसकी क्षमता 30 दिन हो। राउटर डिवाइस व हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन अनिवार्य रूप से हों। डीआइओएस डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए छह-छह फीट की दूरी पर परीक्षार्थियों को बैठाकर परीक्षा करवाई जाएगी। प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि तीन दिसंबर तक वह लोग अपने-अपने कॉलेजों की आधारभूत सूचना अपलोड कर पांच को मूल कॉपी कार्यालय उपलब्ध करा दें। 2019-20 में पंजीकृत छात्र

हाईस्कूल-24,950

इंटरमीडिएट-19,523 2020-21 में पंजीकृत छात्र

हाईस्कूल-25,692

इंटरमीडिएट-20,636

chat bot
आपका साथी